बालोद: 21वीं सदी के इस युग में दुनिया चांद और अंतरिक्ष पर घर बनाने की तैयारी कर रही है तो दूसरी ओर भारत के अंदरुनी गांवों में अंधविश्वास अभी भी हावी है। ग्रामीण अंचलों में तांत्रिकों का जाल सा बिछा हुआ है। ये तांत्रिक झांसा देर पैसे ऐंठ लेते हैं। बालोद जिले एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां एक भाई ने बैगा (तांत्रिक) के साथ मिलकर अपने ही बहन के साथ ठगी कर ली। पीड़िता ने पुलिस थाने में इसकी शिकायत की है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
Balod News: मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला गुरुर थाना इलाके के ठेकवाडीह का है। पीड़िता ने पुलिस में रिपोर्ट लिखवाई है कि वह तीज के लिए अपने मायके बस में जा रही थी। इसी दौरान उसका सोने का झुमका गुम गया था। उसने यह बात अपने बहन को बताई। बहन ने यह आश्वसन दिया था कि मैं एक तांत्रिक को जानती हूं, जो तुम्हारा खोया सोने का झुमका वापस दिला देगा। दोनों तांत्रिक के पास गए। तांत्रिक ने घर मे में जादू-टोना, लाश दफन होने के साथ-साथ कई और अन्य तरह का झांसा दिया। फिर दोनों ने मिलकर 11 लाख 58 हजार रु की ठग लिए। पीड़िता को जब इसका एहसास हुआ तो महिला ने थाने में इसकी शिकायत की है। फिलहाल पुलिस मामले की तलाश में जुट गई है।
Read More : CG News: एक्शन में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, जिला कार्यक्रम अधिकारी को किया निलंबित, आदेश जारी