Balod Crime News: शिक्षिका की मौत के मामले में बड़ा खुलासा, पति ही निकला असली कातिल, सामने आई चौंकाने वाले वजह

Balod Crime News: शिक्षिका की मौत के मामले में बड़ा खुलासा, पति ही निकला असली कातिल, सामने आई चौंकाने वाले वजह

बालोद में बीते 22 मार्च को एक पति ने स्कूटी सवार पत्नी को बोलेरो वाहन से टक्कर मार दी थी। जिससे की सड़क दुर्घटना लग सके। लेकिन पति की ये कोशिश नाकाम निकली। जिसके बाद पुलिस ने मामले ने मामले की बारीकि से जांच की और पति शीशुपाल और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि, पुलिस ने दोनों आरोपी को न्यायिक रिमांड में लिया है।

बता दें कि, दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र स्थित हितकसा गांव के पास मुख्य सड़क में यह घटना हुई। शुरू में पुलिस द्वारा इस घटना को सड़क दुर्घटना माना गया लेकिन टीचर बरखा के मायके पक्ष ने हत्या की आशंका जताई और दोबारा जांच करने की मांग की, जिसके बाद पुलिस जांच में सामने आया है कि, बरखा के पति ने रेकी कर साजिश के तहत पत्नी को मौत के घाट उतारा था। बरखा के पति शीशुपाल और उसका साथी ने 22 मार्च को बोलेरो वाहन से स्कूटी सवार बरखा को ठोकर मारकर गिरा दिया उसके बाद पति शीशुपाल ने लोहे के रॉड से उस पर वार भी किया, जिससे बरखा की मौत हो गई।

Balod Crime News: वहीं पुलिस जांच में सामने आया कि, अक्सर पति-पत्नी के बीच अनबन होती थी। दोनों के बीच रिश्ते अच्छे नहीं थे। जिसके बाद पत्नी बच्चों को लेकर दुर्ग में अलग रह रही थी इसी बात से उसका इंजीनियर पति शीशुपाल नाराज था और पत्नी की हत्या का साजिश रची। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक रिमांड में ले लिया है और आगे की जांच कर रही है।


Related Articles