Shivpuri News: गुब्बारे ने ले ली जान, 8 माह के मासूम ने निगला बैलून, श्वास नली में अटका, प्राइवेट अस्पताल ने नहीं किया इलाज, कुछ ही घंटे में हो गई मौत

Shivpuri News: गुब्बारे ने ले ली जान, 8 माह के मासूम ने निगला बैलून, श्वास नली में अटका, प्राइवेट अस्पताल ने नहीं किया इलाज, कुछ ही घंटे में हो गई मौत

शिवपुरी। परिजनों की लापरवाही से हंसते-खेलते 8 माह के बच्चे की मौत हो गई। मासूम ने खेलते समय एक बैलून निगल लिया, जो उसकी श्वास नली में जाकर फंस गया। इससे बच्चा सांस नहीं ले पाया और कुछ ही घंटों में दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने गटका हुआ बैलून बाहर तो निकाल लिया था, लेकिन फिर भी वह उसकी जान नहीं बचा सके। यह पूरा मामला मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले का है।

जानकारी के मुताबिक, नए बस स्टैंड के पास रहने वाले संजय सोनी के 8 माह के बेटे धनु ने रविवार को घर में पड़ा एक बैलून (गुब्बारा) निगल लिया। परिजनों ने देखा तो वह बैलून बच्चे की श्वास नली में अटका हुआ था। जिसके बाद तुरंत उसे पास के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां के डॉक्टरों ने इलाज न करते हुए उसे दूसरे डॉक्टरों को दिखाने को कहा।

प्राइवेट हॉस्पिटल ने इलाज करने से मना किया तो परिजन अपने बच्चे को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने बालक का इलाज करते हुए बैलून तो बाहर निकाल लिया, लेकिन सांस न मिलने की वजह से उसका दम घुट गया। मासूम ने कुछ ही घंटों में दम तोड़ दिया। इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

सावधान…

इस घटना से अन्य परिजनों को सबक लेना चाहिए। यह हादसा उन सभी माता-पिता के लिए चेतावनी है, जो बच्चों को खेलने के लिए ऐसी चीजें देते हैं, जिनसे उनकी जान को खतरा हो सकता है। अपने बच्चों के लिए खिलौनों का चयन करते समय सबसे पहले उसकी सुरक्षा को प्राथमिकता दें, ताकि इस तरह की घटना से बच सके।


Related Articles