Balaghat Naxal Encounter: तीन महिला नक्सली ढेर, सीएम ने दी मध्य प्रदेश पुलिस को बधाई

Balaghat Naxal Encounter: तीन महिला नक्सली ढेर, सीएम ने दी मध्य प्रदेश पुलिस को बधाई

Balaghat Naxal Encounter : मध्य प्रदेश। बालाघाट से नक्सल मुठभेड़ की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार सुरक्षा बल द्वारा तीन महिला नक्सलियों को मार गिराया है। यह मुठभेड़ रौंदा के जंगलों में हुई है। हॉकफोर्स के जवान जंगल में नक्सलियों की तलाश कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि, नक्सलियों के पास से भारी हथियार बरामद हुए हैं। जंगल में हॉकफोर्स के जवान सर्चिंग के लिए निकले थे। तभी नक्सलियों ने फायरिंग कर दी। हॉकफोर्स के जवानों द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में तीन महिला नक्सली ढेर हो गई हैं। तीनों की पहचान अभी नहीं हुई है। नक्सल विरोधी अभियान में सफलता के लिए सीएम मोहन यादव ने सुरक्षा बल के जवानों को बधाई दी है।

बालाघाट नक्सली मुठभेड़ पर मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा, “मैं मध्य प्रदेश पुलिस को बधाई देता हूं। पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय गृह मंत्री 2026 तक देश से नक्सल आंदोलन को खत्म करने का अभियान चला रहे हैं। हमारी राज्य सरकार भी उस दिशा में गंभीरता से आगे बढ़ रही है। आज बालाघाट में तीन महिला नक्सलियों को मार गिराया गया, उनके पास से हथियार भी बरामद किए गए। नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ चल रही है। मुझे उम्मीद है कि हमारी पुलिस इस आंदोलन को खत्म करने तक चैन से नहीं बैठेगी।”


Related Articles