Badminton World Championships 2025: भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में शानदार आगाज़ किया। पेरिस में खेले गए पहले राउंड में उन्होंने बुल्गारिया की कलोयाना नलबंतोवा को 39 मिनट में सीधे सेटों में 23-21, 21-6 से मात दी।
राउंड ऑफ 32 में सिंधु का सामना हांगकांग की सलोनी समीरबाई मेहता और मलेशिया की लेटशाना करुपथेवन के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से होगा। इस मैच के नतीजे से तय होगा कि सिंधु का अगला चैलेंज कौन होगा।
प्रणौय ने जीत से किया आगाज़
मेंस सिंगल्स में भारत के एचएस प्रणौय ने टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ की। राउंड ऑफ 64 में उन्होंने फिनलैंड के जोकिम ओल्ड्रॉफ को सीधे सेटों में 21-18, 21-15 से मात दी। 47 मिनट तक चले इस मुकाबले में प्रणौय ने अपने अनुभव और लय से विरोधी को ज्यादा मौके नहीं दिए।
Read More : छत्तीसगढ़ के इस विधायक का काफिला हादसे का शिकार, आपस में टकराई 3 गाड़ियां
पहले गेम में टक्कर
वर्ल्ड नंबर-15 पीवी सिंधु ने बुल्गारिया की नलबंतोवा को 23-21, 21-6 से हराकर अगला दौर पक्का किया। पहले गेम में मुकाबला कांटे का रहा और दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी जंग देखने को मिली, लेकिन सिंधु ने अनुभव और धैर्य से बढ़त बना ली। दूसरे गेम में वह पूरी तरह हावी रहीं और एकतरफा जीत दर्ज करते हुए मैच अपने नाम कर लिया।
मेंस सिंगल्स के राउंड ऑफ 64 में वर्ल्ड नंबर 34 एच.एस. प्रणौय ने फिनलैंड के जे. ओल्डॉर्फ़ को 21-18, 21-15 से मात दी। पहले गेम में मुकाबला काफी करीबी रहा, लेकिन निर्णायक पलों पर प्रणौय ने शानदार नियंत्रण और संयम दिखाया। दूसरे गेम में उन्होंने शुरुआत से ही बढ़त बनाए रखी और लगातार दबाव बनाते हुए मैच को अपने पक्ष में खत्म किया।