Ayodhya Blast News: अयोध्या के कलंदर थाना क्षेत्र के पगला भारी गांव में गुरुवार शाम जोरदार धमाके के बाद एक मकान ढह गया, जिससे पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में एक ही परिवार के पिता और उनके तीन बेटे शामिल हैं। घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जिस घर में धमाका हुआ, वहां अवैध रूप से पटाखों का स्टोरेज किया गया था। विस्फोट की आवाज करीब 500 मीटर दूर तक सुनाई दी।
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया। जेसीबी मशीन की मदद से मलबा हटाया जा रहा है। अभी भी अन्य लोगों के दबे होने की आशंका है। घटना स्थल राम मंदिर से मात्र 25 किलोमीटर की दूरी पर है, जिससे सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई जा रही है। फिलहाल पूरे इलाके को खाली करवा कर जांच शुरू कर दी गई है।
Read More : प्रियंका चोपड़ा ने लगाई करवाचौथ की मेहंदी, हाथ पर लिखा निक का वो नाम जो आप भी नहीं जानते होंगे