Chhattisgarh News: जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी पर हमले की कोशिश, ले रहे थे बैठक तभी कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा शख्स, मामला दर्ज

Chhattisgarh News: जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी पर हमले की कोशिश, ले रहे थे बैठक तभी कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा शख्स, मामला दर्ज

पेंड्राः Chhattisgarh News लोकसभा और विधानसभा चुनाव से भी ज्यादा गहमागहमी स्थानीय चुनाव यानी पंचायत चुनाव में देखने को मिलती है, लेकिन इस बार छत्तीसगढ़ में कुछ अलग तरह की घटनाएं हो रही है। बात तो अब अपहरण और हमले तक आ गई है। ताजा मामला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले से सामने आया है। यहां जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी रत्नेश तिवारी पर हमले की कोशिश की गई। शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Read More : Firing at Singer Prem Dhillon’s House : मशहूर सिंगर के घर फायरिंग, इस गैंग के बदमाशों ने दनादन दागी गोलियां, मूसेवाला से कनेक्शन की आशंका

मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला पेंड्रा के पतगवां गांव का है। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 के प्रत्याशी रत्नेश तिवारी ने रिपोर्ट लिखाई कि वह अपने घर के पास समर्थकों के साथ चुनावी चर्चा कर रहा था। इसी दौरान मोहल्ले का रहने वाला दुर्गेश कश्यप पिता सुरेश कश्यप कुल्हाड़ी लेकर दौड़ते हुए आया और पुरानी रंजिश पर गाली-गलौज करते हमला कर दिया। गनीमत रही कि वहां मौजूद लोगों ने दुर्गेश को पड़ककर कुल्हाड़ी छीन लिया और बीच बचाव किया। इस घटना में रत्नेश बाल-बाल बच गए।

Read More : Kawasi Lakhma Judicial Custody: 18 फरवरी तक जेल में ही रहेंगे कवासी लखमा, 14 दिनों के लिए बढ़ाई गई ज्यूडिशियल कस्टडी

रत्नेश तिवारी ने पुलिस को बताया कि आरोपी दुर्गेश ने उनके का भतीजे पर हमले की कोशिश की। उनकी स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हुई है। इस मामले में पेंड्रा थाने में आरोपी दुर्गेश कश्यप के खिलाफ बीएनएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।


Related Articles