रायपुर सेंट्रल जेल में कांग्रेस नेता आशीष शिंदे पर हमला, केके श्रीवास्तव से जुड़ा मामला, शिंदे की हालत गंभीर

रायपुर सेंट्रल जेल में कांग्रेस नेता आशीष शिंदे पर हमला, केके श्रीवास्तव से जुड़ा मामला, शिंदे की हालत गंभीर

रायपुर। सेंट्रल जेल में एक सनसनीखेज घटना ने सबको चौंका दिया। युवा कांग्रेस नेता और रायपुर उत्तर विधानसभा के युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष शिंदे पर जेल के अंदर बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में आशीष गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने 9 दिन पहले आशीष शिंदे को तांत्रिक केके श्रीवास्तव के फरारी में मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। पुलिस के अनुसार, आशीष ने श्रीवास्तव को अपनी गाड़ी में छिपाकर रायपुर में कई जगह घुमाया और उसे पुलिस की नजरों से बचाने की साजिश में शामिल था। सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल कॉल डिटेल्स के आधार पर उनकी गिरफ्तारी हुई।

कौन हैं आशीष शिंदे?

आशीष शिंदे रायपुर के एक सक्रिय युवा कांग्रेस नेता हैं और रायपुर उत्तर विधानसभा में युवा कांग्रेस का नेतृत्व करते हैं। उनकी गिरफ्तारी ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी थी, क्योंकि उनका नाम केके श्रीवास्तव जैसे प्रभावशाली तांत्रिक के साथ जुड़ा।

केके श्रीवास्तव का घोटाला

केके श्रीवास्तव पर दिल्ली के कारोबारी अशोक रावत से 15 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप है। उसने स्मार्ट सिटी और एनआरडीए में 500 करोड़ रुपये के ठेके दिलाने का वादा किया था। जब ठेका नहीं मिला, तो रावत ने पैसे वापस मांगे। श्रीवास्तव ने 3.40 करोड़ रुपये लौटाए और तीन-तीन करोड़ के तीन चेक दिए, जो बाउंस हो गए। 20 जून 2025 को भोपाल में छापेमारी कर पुलिस ने श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया। उसके खातों में 300 करोड़ रुपये का लेन-देन सामने आया, जिसकी जांच आयकर विभाग और ईडी को सौंपी गई है।

जेल में हमले की जांच

आशीष शिंदे पर जेल में हुए हमले ने जेल सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि हमला किसने किया और इसका मकसद क्या था। क्या यह श्रीवास्तव के नेटवर्क से जुड़ा है या जेल में रंजिश का परिणाम है? साइबर क्राइम यूनिट श्रीवास्तव के मोबाइल, बैंक खातों और सोशल मीडिया चैट्स की जांच कर रही है।


Related Articles