स्पेन के मैड्रिड बराजास हवाई अड्डे से वेनेजुएला की राजधानी काराकास जा रही प्लस अल्ट्रा फ्लाइट 701 में उस समय हड़कंप मच गया जब एक यात्री ने उड़ान के दौरान अचानक इमरजेंसी दरवाजा खोलने की कोशिश की। यह घटना 28 फरवरी को घटी।
यात्री ने अचानक खोला इमरजेंसी गेट
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, चश्मदीदों ने बताया कि विमान के इमरजेंसी दरवाजे के पास बैठा एक युवक अचानक उठकर दरवाजा खोलने की कोशिश करने लगा। जब अन्य यात्रियों ने उसे दरवाजे का लीवर खींचते देखा तो तुरंत अलार्म बजा दिया। इसके बाद विमान के क्रू मेंबर्स ने मौके पर पहुंचकर उस यात्री को काबू में कर लिया।
35,000 फीट की ऊंचाई पर अफरातफरी का माहौल
घटना के समय विमान अटलांटिक महासागर के ऊपर लगभग 35,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ान भर रहा था। इमरजेंसी गेट खुलने के कारण यात्रियों में अफरातफरी मच गई। कुछ यात्री अपनी सीट से उठकर दरवाजे की ओर देखने लगे, तो कुछ घबराकर चिल्लाने लगे। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि फ्लाइट अटेंडेंट्स और कुछ यात्रियों ने मिलकर उस युवक को पकड़ लिया और उसे जमीन पर गिराकर हाथ पीछे बांध दिए।
क्रू मेंबर को लगी चोट
इस पूरी घटना के दौरान एक महिला क्रू मेंबर को भी चोट लगी, जब वह यात्री को रोकने की कोशिश कर रही थी। स्थिति को नियंत्रण में लाने के बाद, फ्लाइट क्रू ने संदिग्ध यात्री पर कड़ी नजर रखी और विमान लैंड होने तक उसे काबू में रखा। इस घटना का वीडियो और तस्वीरें @LlaneroDigitalV नाम के यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किया। यूजर ने लिखा, “मैड्रिड-काराकास मार्ग पर उड़ान भर रही प्लस अल्ट्रा एयरलाइंस की फ्लाइट 701 में यात्रियों और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा को खतरे में डालने वाली घटना घटी।”
इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया आने लगी। कई यूजर्स ने सुरक्षा उपायों पर सवाल उठाए, तो कुछ ने फ्लाइट क्रू की बहादुरी की सराहना की। हालांकि, यह अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है कि उस यात्री ने ऐसा क्यों किया और उसके खिलाफ क्या कानूनी कार्रवाई की गई।