Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम के नए मुख्य स्पॉन्सर के चयन हेतु एक आधिकारिक इन्विटेशन जारी किया है। इस कदम से यह स्पष्ट है कि अब भारतीय क्रिकेट टीम के जर्सी पर नया ब्रांड नाम होगा, जो अगले कुछ दिनों में तय किया जाएगा। पहले ड्रीम 11 भारतीय टीम का प्रमुख स्पॉन्सर था, लेकिन नए गेमिंग बिल के पास होने के बाद ड्रीम 11 ने अपनी स्पॉन्सरशिप समाप्त कर दी। इसके बाद BCCI ने प्रमुख स्पॉन्सर अधिकार के लिए प्रतिष्ठित संस्थाओं से बिड्स आमंत्रित की हैं l
Read More: वर्ल्ड लेवल पर धूम मचा रही ‘पायर’, अमेरिका के 3 बड़े शहरों में प्रीमियर होने वाली एकमात्र फिल्म
बहुत जल्द पता चलेगा नया ब्रांड का नाम
Asia Cup 2025: आधिकारिक इन्विटेशन में बताया गया है कि इच्छुक ब्रांड्स को 5 लाख रुपये जमा करके अपनी बोली प्रस्तुत करनी होगी। 12 सितंबर तक बिड्स स्वीकार की जाएंगी और 16 सितंबर को यह घोषणा हो जाएगी कि भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पर किस ब्रांड का नाम होगा। इस बीच एशिया कप के शुरुआती मुकाबलों में भारतीय टीम बिना स्पॉन्सर के जर्सी के साथ मैदान पर उतरेगी।

Asia Cup 2025: इससे पहले कई ब्रांड्स जैसे विल्स, सहारा, स्टार इंडिया, ओपो और बाइज्यूस भारतीय टीम के स्पॉन्सर रह चुके हैं। ड्रीम 11 ने 2023 में बाइज्यूस की जगह ली थी, लेकिन नए कानूनों के प्रभाव से उनकी डील समाप्त हो गई। अब BCCI नए स्पॉन्सर की तलाश में है, जिससे टीम इंडिया की जर्सी पर जल्द ही नया ब्रांड नजर आएगा।