April 2025 Vrat tyohar Date: मार्च का महीना समाप्त हो गया है और अप्रैल का महीना शुरू हो गया है। व्रत -त्यौहार के लिहाज से अप्रैल का महीना बहुत ही शुभ एवं मंगलमय होता है। आपको बता दें, इस माह में राम नवमी, हनुमान जयंती से लेकर अक्षय तृतीया जैसे बड़े व्रत-त्यौहार भी मनाए जाएंगे। वहीं, चैत्र नवरात्रि का समापन भी अप्रैल में ही होगा। बता दें कि अप्रैल महीने से ही वैशाख माह की भी शुरुआत होती है। वैशाख माह हिंदू कैलेंडर का दूसरा महीना होता है। तो आइए जानते हैं कि अप्रैल में कौन-कौन सी तारीखें महत्वपूर्ण हैं और किस दिन कौन सा त्यौहार मनाया जाएगा।
अप्रैल 2025 व्रत-त्यौहार लिस्ट
विनायक चतुर्थी- 1 अप्रैल 2025
राम नवमी- 6 अप्रैल 2025
चैत्र नवरात्रि पारण- 7 अप्रैल 2025
कामदा एकादशी- 8 अप्रैल 2025
प्रदोष व्रत- 10 अप्रैल 2025
हनुमान जयंती- चैत्र पूर्णिमा- 12 अप्रैल 2025
वैशाख माह का आरंभ- 13 अप्रैल 2025
विकट संकष्टी चतुर्थी- 16 अप्रैल 2025
वरुथिनी एकादशी- 24 अप्रैल 2025
प्रदोष व्रत- 25 अप्रैल 2025
मासिक शिवरात्रि- 26 अप्रैल 2025
परशुराम जयंती- 29 अप्रैल 2025
अक्षय तृतीया- 30 अप्रैल 2025
राम नवमी
pril 2025 Vrat tyohar Date: चैत्र नवरात्र की नवमी तिथि को राम नवमी के रूप में भी मनाया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यही वो पुण्य तिथि थी जब दशरथ जी और माता कौशल्या के घर राम लला का जन्म हुआ था। राम नवमी के दिन व्रत रखने की भी मान्यता है। राम नवमी के दिन राम रक्षा स्रोत का अनुष्ठान करने से सुखी व शांत गृहस्थ जीवन, रक्षा और सम्मान प्राप्त होता है।
हनुमान जयंती
इस साल हनुमान जयंती 12 अप्रैल को मनाई जाएगी। हर साल चैत्र पूर्णिमा पर बजरंगबली का जन्मोत्सव मनाया जाता है। हनुमान जयंती की दिन बजरंगबली की विधि विधान के साथ पूजा की जाती है। इस दिन सुंदरकांड का पाठ करना भी विशेष महत्व रखता है। हनुमान जयंती के दिन बजरंगबली की पूजा-अर्चना करने भक्तों के सभी दुख-दर्द मिट जाते हैं। साथ ही उनके हर कार्य बिना बाधा के पूरी हो जाती है।
अक्षय तृतीया
हर साल वैशाख माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन अक्षय तृतीया मनाई जाती है। क्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना बहुत शुभ माना जाता है। कहते हैं कि अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने से घर में संपन्नता, सौभाग्य और समृद्धि आती है। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने से धन-दौलत में बरकत होती और तिजोरी कभी खाली नहीं होती है।