अनूपपुरः मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां आईफोन के चक्कर में एक शख्स ने अपने मौसेरे भाइयों को चोर बना डाला। 16 और 17 साल के नाबालिगों से जबरदस्ती चोरी करवाई। पुलिस ने दोनों नाबालिग और उसके मौसेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे 10 लाख 50 हजार रुपए के एप्पल सहित अन्य बड़ी कंपनियों के मोबाइल व चोरी के अन्य सामान्य बरामद किया है।
दरअसल, 10 अप्रैल को अनूपपुर जिले के भालूमाड़ा थाना अंतर्गत गोल बाजार के एक मोबाइल दुकान में चोरी हुई है। दुकान मालिक ने इसकी रिपोर्ट लिखवाई थी। मामले पर आरोपियों की गिरफ्तारियों के लिए पुलिस ने टीम गठित कर पूछताछ कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक नाबालिग संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपनी अपने दोस्त के साथ चोरी की बात कबूल ली। पुलिस को उसने बताया कि वह अपने मौसेरे भाई के कहने पर अपने दोस्त के साथ वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने भालूमाड़ा थाना क्षेत्र में निवास करने वाले 29 वर्षीय अनीश कुमार सहित दोनों नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एप्पल कंपनी का आईफोन मोबाइल 11 नग, वीवो कंपनी का मोबाइल फोन 06 नग, नथिंग कंपनी का मोबाइल फोन 1 नग, वन प्लस कंपनी का मोबाईल फोन 1 नग, सैमसंग कंपनी का टेबलेट 1 नग, ईयर बट्स 1 नग, बोट कंपनी का स्मार्ट वाच 1 नग जब्त किया है।