CG Naxal Latest Encounter: फिर मिली बड़ी कामयाबी.. 13 लाख के इनामी दो नक्सली ढेर, एके-47, पिस्टल और कारतूस बरामद

CG Naxal Latest Encounter: फिर मिली बड़ी कामयाबी.. 13 लाख के इनामी दो नक्सली ढेर, एके-47, पिस्टल और कारतूस बरामद

कोण्डागांव: छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव जिले में पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है। डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) और बस्तर फाइटर्स की संयुक्त टीम ने नारायणपुर सीमा से लगे किलम-मरकामपाल के जंगल में मंगलवार-बुधवार की रात मुठभेड़ के दौरान दो इनामी नक्सलियों को मार गिराया। जिला पुलिस अधीक्षक येदुवेल्ली अक्षय कुमार ने बुधवार देर शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि मुठभेड़ में आमदई एरिया कमेटी के प्रमुख एवं ईस्ट बस्तर डिवीजन कमेटी के सदस्य होलधर कश्यप और आमदई एरिया कमेटी के सदस्य रामे सोरी मारे गए हैं। होलधर कश्यप पर 8 लाख रुपए और रामे सोरी पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित था।

CG Naxal Latest Encounter in Kondagaon: एसपी अक्षय कुमार ने बताया कि पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि इलाके में 15 से 20 नक्सली मौजूद हैं। सूचना मिलते ही एक त्वरित कार्रवाई दल (क्विक स्मॉल एक्शन टीम) को जंगल की ओर रवाना किया गया। जैसे ही टीम वहां पहुंची, नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। करीब डेढ़ घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद इलाके में सघन सर्चिंग की गई।

सर्च ऑपरेशन के दौरान दो नक्सलियों के शव बरामद हुए, साथ ही एक एके-47 रायफल, एक पिस्टल, जिंदा कारतूस, विस्फोटक सामग्री और रोजमर्रा की उपयोगी वस्तुएं भी जब्त की गईं।

CG Naxal Latest Encounter in Kondagaon: पुलिस ने इस ऑपरेशन को क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी बताया है। कार्रवाई से इलाके में सुरक्षा बलों का मनोबल भी बढ़ा है।


Related Articles