BSP प्लांट में फिर हादसा, हाईवा की चपेट में आने से मजदूर की मौत, मुआवजे और नौकरी की मांग लेकर परिजनों ने किया चक्काजाम

BSP प्लांट में फिर हादसा, हाईवा की चपेट में आने से मजदूर की मौत, मुआवजे और नौकरी की मांग लेकर परिजनों ने किया चक्काजाम

भिलाई स्टील प्लांट के अंदर मंगलवार को हादसे में एक ठेका श्रमिक की मौत हो गई। प्लांट के अंदर ही एक हाईवा ने मजदूर को अपनी चपेट में ले लिया। गंभीर रूप से घायल मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई।

घटना भिलाई भट्टी थाना क्षेत्र की है। मृतक की पहचान हर्षवर्धन निषाद (23) के रूप में हुई है। हादसे के बाद परिजनों ने बीएसपी के गेट-1 को जाम कर दिया। वे मुआवजे और छोटे बेटे की नौकरी की मांग कर कर रहे थे।

परिजनों ने लगाया लापरवाही की आरोप

मृतक के परिजनों ने बीएसपी प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका है कि प्लांट के अंदर सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं थे। मृतक की बहन ने बताया कि जब यह हादसा हुआ तो उस वक्त आस-पास सभी लोग मौजूद थे,लेकिन किसी ने भी भाई को अस्पताल नहीं पहुंचाया। एम्बुलेंस को भी आने में देरी हुई। कर्मचारियों को जो भी सुरक्षा किट दिए गए हैं, वो भी सारे खराब है।

बड़ी बहन ने कहा- किसी ने नहीं की मदद

मृतका की बड़ी बहन ने बताया कि हादसे के बाद करीब 15 मिनट तक एम्बुलेंस का इंतजार किया जा रहा था। तब तक जख्मी हालत में भाई सड़क पर तड़प रहा था। ठेका कंपनी के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए, लेकिन कोई हाथ लगाने को तैयार नहीं था। एम्बुलेंस पहुंची और भाई को मेन मेडिकल पोस्ट ले गई है। मेन मेडिकल पोस्ट में चिकित्सकों ने मृत घोषित किया। शव को सेक्टर 9 हॉस्पिटल की मरच्यूरी में रखा गया है।

बीएसपी प्रबंधन ने अनुकंपा नौकरी की बात मानी

इधर, चक्काजाम के बाद बीएसपी प्रबंधन ने परिजनों से बात की। इसके बाद मैनेजमेंट ने अनुकंपा नौकरी के तहत छोटे भाई को नौकरी देने की बात कही है। इसके अलावा बीमा के 10 लाख रुपए की राशि की भी जानकारी दी है। बीमा राशि और भाई को नौकरी देने का आश्वासन देने के बाद परिजनों ने चक्काजाम समाप्त किया। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Read More : SECR की 8 ट्रेनें कैंसिल, रायपुर रेल मंडल में ट्रैफिक ब्लॉक, 23 और 24 नवंबर को नहीं चलेंगी गाड़ियां


Related Articles