Shikhar Dhawan Struggle Story: भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन ने पिछले साल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। अब वह अपने जीवन के एक नए अध्याय की शुरुआत कर चुके हैं। क्रिकेट मैदान पर दमदार प्रदर्शन करने वाले धवन ने अब लेखन की दुनिया में कदम रखा है। उन्होंने अपनी आत्मकथा ‘द वन’ लिखी है, जो उनके जीवन के उतार-चढ़ाव, संघर्ष, उपलब्धियों और अनुभवों को बेहद ईमानदारी से बयां करती है।
संन्यास के बाद शिखर धवन का नया सफर
पूर्व भारतीय ओपनर शिखर धवन अपने फैंस के लिए एक खास तोहफा लेकर आ रहे हैं। उनके जीवन पर आधारित आत्मकथा ‘द वन’ जल्द ही रिलीज़ होने जा रही है। धवन ने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा कर दी। इस किताब के ज़रिए धवन अपने संघर्ष, चोटों, उतार-चढ़ाव और निजी ज़िंदगी से जुड़े कई अनछुए पहलुओं को पहली बार दुनिया के सामने लाएंगे। यह आत्मकथा उनके जीवन की उस जर्नी को बयां करेगी।
जीवन से जुड़े हर पहलू का होगा खुलासा
इस किताब में उनके दिल्ली के बचपन से लेकर भारतीय टीम की जर्सी पहनने के सपने तक का सफर शामिल है। धवन के वनडे करियर की सुनहरी यादों के साथ-साथ इसमें उनकी निजी ज़िंदगी की चुनौतियां, बार-बार लगी चोटों का दर्द और उससे उबरकर मैदान में वापसी की प्रेरणादायक कहानियां भी होंगी। यह आत्मकथा उन सभी मोड़ों को उजागर करेगी, जहां धवन ने हार नहीं मानी और हर बार नए जोश के साथ वापसी की।
क्रिकेट के सभी प्रारूपों से रिटायर
शिखर धवन अब क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट के ज़रिए अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को विदाई दी थी। धवन का करियर आंकड़ों की नजर से भी बेहद खास रहा है। उन्होंने 167 वनडे मैचों में 44.1 की औसत से 6,793 रन बनाए, जिसमें 17 शतक और 39 अर्धशतक शामिल हैं।
टेस्ट क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन दमदार रहा। 34 टेस्ट मैचों में उन्होंने 40.6 की औसत से 2,315 रन बनाए, जिसमें 7 शतक और 5 अर्धशतक दर्ज हैं। टी20 फॉर्मेट में उन्होंने 68 मुकाबलों में 1,759 रन बनाए। वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 122 मैचों में 8,499 रनों की बड़ी उपलब्धि दर्ज है।