Balod Bus Accident News : बालोद में बेकाबू यात्री बस दुकान में जा घुसी, बाल-बाल बचे लोग, हादसे के बाद ड्राइवर फरार

Balod Bus Accident News : बालोद में बेकाबू यात्री बस दुकान में जा घुसी, बाल-बाल बचे लोग, हादसे के बाद ड्राइवर फरार

Balod Bus Accident News बालोद जिले के गुरुर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक गंभीर हादसा टल गया। जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रही यात्री बस बेकाबू होकर नेशनल हाईवे 30 पर कोचवाही गांव के पास सड़क किनारे बनी दुकान में जा घुसी। हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ, जब ज्यादातर लोग अपने घरों में सो रहे थे।

ट्रैक्टर को पहुंचा नुकसान, जान बची

हादसे के समय दुकान के बाहर एक किसान का ट्रैक्टर खड़ा था, जो बस की सीधी चपेट में आ गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, राहत की बात यह रही कि मौके पर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, वरना स्थिति और गंभीर हो सकती थी।

Read More : छत्तीसगढ़ में नशेड़ी युवकों ने भगवान की प्रतिमा के साथ की अभद्रता, मूर्तियों पर बरसाए थप्पड़, हिंदू संगठनों में आक्रोश

हादसे के बाद ड्राइवर फरार

घटना के बाद बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। बस में सवार यात्रियों ने भी हादसे के तुरंत बाद बस से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थान की तलाश की। हादसे के समय बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। गुरुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बस को सड़क किनारे हटाने की प्रक्रिया शुरू की। फिलहाल बस ड्राइवर की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि बस को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।


Related Articles