UP News: ‘हाजिर हो शारिक साठा..’ दुबई में बैठे गैंगस्टर के खिलाफ कुर्की का नोटिस, संभल हिंसा का है मास्टरमाइंड

UP News: ‘हाजिर हो शारिक साठा..’ दुबई में बैठे गैंगस्टर के खिलाफ कुर्की का नोटिस, संभल हिंसा का है मास्टरमाइंड

UP Sambhal News: संभल: संभल में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी और दुबई में छिपे गैंगस्टर शारिक साठा के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। शनिवार को SIT की टीम ने न्यायालय के आदेश पर साठा के दीपा सराय स्थित घर पर ढोल-नगाड़े बजवाकर कुर्की का नोटिस चस्पा किया। पुलिस ने स्पष्ट चेतावनी दी, शारिक साठा 30 दिनों के अंदर अदालत या पुलिस के सामने पेश नहीं होता है, तो उसकी संपत्ति कुर्क कर ली जाएगी।

यह कार्रवाई संभल हिंसा मामले की जांच के तहत की गई है, जिसमें तीन युवकों की हत्या हुई थी। शारिक साठा को इस हिंसा का मास्टरमाइंड माना जा रहा है, जिसने कथित तौर पर दुबई से पूरी साजिश रची थी।

दुबई से रची गई थी हिंसा की साजिश

पुलिस जांच के अनुसार, शारिक साठा ने दुबई में बैठकर संभल हिंसा की योजना बनाई थी। इस मामले की जांच कर रही SIT ने पहले ही साठा के तीन प्रमुख गुर्गों- मुल्ला अफरोज, गुलाम और वारिस को गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में इन आरोपियों ने खुलासा किया था कि शारिक साठा ही इस पूरी साजिश के पीछे था। पुलिस ने कुछ समय पहले मुल्ला अफरोज पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत भी कार्रवाई की थी।

तीन राज्यों में 59 से ज्यादा आपराधिक मामले

शारिक साठा एक कुख्यात अपराधी है और उसे भारत के बड़े ऑटोलिफ्टर्स में गिना जाता है। उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश समेत तीन राज्यों में लूट, हत्या, अवैध वाहन चोरी और हिंसा जैसे 59 से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस लंबे समय से उसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही थी, लेकिन वह देश छोड़कर दुबई भाग गया।

ढोल बजवाकर दी गई अंतिम चेतावनी

शनिवार को इंस्पेक्टर संत कुमार और सत्यविजय सिंह के नेतृत्व में SIT की टीम शारिक साठा के घर पहुंची। टीम ने अदालत के आदेशानुसार, धारा 84 के तहत उद्घोषणा की कार्रवाई पूरी की। इलाके में ढोल-नगाड़े बजवाकर मुनादी की गई और उसके घर के मुख्य दरवाजे पर नोटिस चिपका दिया गया।

एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया, “संभल हिंसा के मास्टरमाइंड शारिक साठा के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर धारा 84 की कार्रवाई की गई है। उसे 30 दिन में हाजिर होने का समय दिया गया है। ऐसा न करने पर उसकी संपत्ति की कुर्की की जाएगी।” पुलिस पहले ही गैंगस्टर की जब्त संपत्ति पर डिप्टी एसपी का कार्यालय बनाने की तैयारी की जानकारी दे चुकी है।


Related Articles