अयोध्या. बॉलीवुड मेगास्टार और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने रामनगरी अयोध्या में करीब दो बीघा जमीन खरीदी है. यह बेशकीमती जमीन राम मंदिर से 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. अमिताभ बच्चन ने हरबंस राय बच्चन मेमोरियल ट्रस्ट के नाम से यह जमीन लगभग 86 लाख रुपए में खरीदी है. 31 जनवरी 2025 को सदर सब रजिस्टार आफिस में इसकी रजिस्ट्री हुई.
मुंबई बेस्ड डेवलपर द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा ग्रुप ने अमिताभ बच्चन को यह जमीन बेची। यह जमीन अयोध्या के तिहुरा माझा में है, जो की राम मंदिर से लगभग 7 किलोमीटर की दूरी पर है. जानकारी के मुताबिक अमिताभ बच्चन इस जमीन पर अपने पिता के नाम पर बने ट्रस्ट हरिवंश राय बच्चन मेमोरियल ट्रस्ट का निर्माण करवाएंगे. बता दें कि इससे पूर्व अयोध्या में अमिताभ बच्चन द्वारा जमीन खरीदने की बात सामने आई थी, लेकिन अब इसकी रजिस्ट्री हो गई है.
9 फ़रवरी को रामलला का किया था दर्शन
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन पिछले महीने 9 फ़रवरी को अयोध्या में रामलला के दर्शन करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा था कि अब उनका अयोध्या आना जाना लगा रहेगा. बता दें कि अभिनंदन लोढ़ा ग्रुप से यह जमीन कहारीदी गई है वह अयोध्या में एक बहुत बड़ी आवासीय कॉलोनी भी विकसित कर रहा है. अब अमिताभ बच्चन द्वारा यहां जमीन खरीदने का बाद तिहुरा माझा में प्रॉपर्टी की कीमत और महंगी होने का दावा किया जा रहा है.