Amit Shah in CG: अमित शाह का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा, नक्सल समस्या को लेकर हो सकती है बड़ी बैठक

Amit Shah in CG: अमित शाह का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा, नक्सल समस्या को लेकर हो सकती है बड़ी बैठक

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 4 और 5 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे। इस दो दिवसीय यात्रा के दौरान वह रायपुर और बस्तर में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। उनकी इस यात्रा को राज्य में सुरक्षा व्यवस्था और नक्सल समस्या के समाधान के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी अमित शाह बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होने बस्तर गए थे। उस समय वह बस्तर के नक्सली प्रभावित दूर- दराज के इलाकों में भी गए थे।

‘बस्तर पंडुम’ महोत्सव के समापन समारोह में होंगे शामिल
जानकारी के अनुसार गृहमंत्री अमित शाह 4 अप्रैल की देर शाम रायपुर पहुंचेंगे। रायपुर में उनके विभिन्न सुरक्षा और प्रशासनिक बैठकों में शामिल होने की संभावना है। 5 अप्रैल को अमित शाह बस्तर का दौरा करेंगे, जहां वह दंतेवाड़ा में आयोजित ‘बस्तर पंडुम’ महोत्सव के समापन समारोह में शामिल होंगे।

इस दौरान वह स्थानीय प्रशासन, सुरक्षा बलों और राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ नक्सल समस्या पर महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक करेंगे। इस बैठक में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे सुरक्षा अभियानों की समीक्षा के साथ-साथ आगे की रणनीतियों पर भी चर्चा होगी।


Related Articles