केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह फिर दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे है। अमित शाह आज 22 जून को दिल्ली से राजधानी रायपुर पहुंचेंग। इसके बाद गृहमंत्री शाह नवा रायपुर के अटल नगर में चल रही केंद्रीय विकास परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद गृहमंत्री शाह महत्वपूर्ण संस्थानों का उद्घाटन करेंगे और राज्य के सुरक्षा हालात की समीक्षा करते हुए नक्सल उन्मूलन अभियानों को लेकर उच्चस्तरीय बैठक करेंगे।
22 जून का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दोपहर 1.40 बजे दिल्ली से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद गृहमंत्री शाह दोपहर 2 से 2.30 बजे तक केंद्रीय संस्थानों के निर्माण कार्यों का शिलान्यास करेंगे। गृहमंत्री शाह दोपहर 3.15 बजे शाम 4.15 बजे तक NFSU और (CFSL) परिसरों का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद शाम 4.20 बजे से 6.20 बजे तक होटल मेफेयर में बैठक करेंगे। इसके बाद शाम 6.50 से 7.50 तक होटल मेफेयर में बैठक करेंगे।
मिनट टू मिनट कार्यक्रम 23 जून
गृहमंत्री अमित शाह 23 जून को सुबह 11.20 बजे एयरपोर्ट से नारायणपुर जाएंगे। गृहमंत्री शाह दोपहर 12.15 बजे इरकाभट्टी BSF कैंप पहुंचेंगे। इसके बाद दोपहर 12.25 बजे नियद नेल्लानार ग्राम का दौरा करेंगे। दोपहर 1.45 बजे BSF कैंप इरकाभट्टी में भोजन करेंगे। इसके बाद दोपहर 2.20 बजे BSF कैंप इरकाभट्टी में जवानों से संवाद करेंगे।