Amit Shah CG Visit News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे रायपुर, एयरपोर्ट पर सीएम सहित कई नेताओं ने किया स्वागत, कल बस्तर दशहरा में होंगे शामिल

Amit Shah CG Visit News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे रायपुर, एयरपोर्ट पर सीएम सहित कई नेताओं ने किया स्वागत, कल बस्तर दशहरा में होंगे शामिल

रायपुरः केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय दौरे के अंतर्गत आज छत्तीसगढ़ पहुंच गए हैं। रायपुर एयरपोर्ट पर स्थानीय भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। गृहमंत्री शाह आज रायपुर में रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद शनिवार (4 अक्टूबर) को वे बस्तर दशहरा के मुरिया दरबार में शामिल होंगे। यह पहला मौका है जब बस्तर दशहरा में देश के गृहमंत्री शामिल होंगे।

अमित शाह को मुरिया दरबार का निमंत्रण दिया था

बस्तर दशहरा समिति के प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उन्हें बस्तर दशहरा महोत्सव के अंतर्गत आयोजित मुरिया दरबार में शामिल होने का निमंत्रण दिया। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व बस्तर सांसद एवं दशहरा समिति के अध्यक्ष महेश कश्यप ने किया। उनके साथ पारंपरिक मांझी-चालकी सहित समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

Read More : कर्मचारियोंं को मिला दिवाली तोहफा, 3 प्रतिशत बढ़ाया महंगाई भत्ता, यहां की सरकार ने फैसले पर लगाई मुहर

हाई अलर्ट पर बस्तर पुलिस

अमित शाह 4 अक्टूबर को दोपहर 12:00 बजे जगदलपुर पहुंचेंगे। यहां मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद वे अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर प्रवास को ध्यान में रखते हुए कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए गए हैं। पूरे बस्तर संभाग में सभी थानों, पुलिस चौकियों एवं फ़ॉरवर्ड बेस को अलर्ट मोड पर रखा गया है। राष्ट्रीय राजमार्गों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। इसके अलावा जिन स्थानों पर केंद्रीय गृहमंत्री का कार्यक्रम निर्धारित है वहां तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है। सीमावर्ती क्षेत्रों में नाकाबंदी के साथ ही सघन जांच भी की जा रही है।


Related Articles