छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जोहार पार्टी के अध्यक्ष अमित बघेल को रायपुर पुलिस ने भगोड़ा घोषित कर दिया है। विवादित टिप्पणी के मामले में सिविल लाइन थाने में दर्ज FIR के बाद पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी की, लेकिन बघेल अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। अब रायपुर पुलिस ने उस पर ₹5,000 का इनाम घोषित किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, अमित बघेल पर दर्ज प्रकरण में गंभीर धाराएं लगाई गई हैं और उनकी भूमिका को लेकर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। रायपुर पुलिस की टीमें लगातार उसके संभावित ठिकानों की तलाश कर रही हैं।
SSP ने की शांति की अपील
रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने मामले पर वीडियो संदेश जारी करते हुए जनता से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा- “थाना कोतवाली और थाना देवेंद्रनगर में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के अमित बघेल व अन्य के विरुद्ध पंजीबद्ध अपराध की विवेचना जारी है। कृपया पुलिस पर भरोसा रखें और किसी प्रकार के सामाजिक सौहार्द्र को नुकसान पहुंचाने वाले कार्यों से दूर रहें।”
एसएसपी ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति व्यवस्था बनाए रखने का आग्रह किया है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Read More : महतारी वंदन योजना की 22वीं किस्त से पहले ये काम करना हुआ अनिवार्य, तभी खाते में भेजी जाएगी राशि
