अंबिकापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लूट का आरोपी चंद घंटो में गिरफ्तार, 24 हजार नकद और मोटरसायकल जब्त

अंबिकापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लूट का आरोपी चंद घंटो में गिरफ्तार, 24 हजार नकद और मोटरसायकल जब्त

अंबिकापुर। अंबिकापुर में थाना मणीपुर पुलिस ने झपटमारी के आरोपी को चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से 24 हजार रुपये नकद और वारदात में प्रयुक्त मोटरसायकल जब्त की गई। जब्त कुल मशरुका की कीमत लगभग 75 हजार रुपये आंकी गई है।

जानकारी के अनुसार, प्रार्थी कइला राम, निवासी लक्ष्मीपुर (हुंड्रालता), दिनांक 16 जनवरी 2026 को जिला सहकारी बैंक से 30 हजार रुपये नकद निकालकर साइकिल से अपने घर लौट रहे थे। रकम को अगोछा में बांधकर साइकिल की टोकरी में रखा गया था। शाम करीब 4:30 बजे, तेंदूपारा हुंड्रालता के पास हेलमेट पहने मोटरसायकल सवार युवक ने उन्हें रोका और मोनू के घर का पता पूछते हुए बातचीत में उलझाया। इसी दौरान आरोपी ने साइकिल की टोकरी से नकद और पासबुक झपट ली और शहर की ओर फरार हो गया।

पीड़ित द्वारा शोर मचाने पर पड़ोसी ने आरोपी का पीछा कर मोटरसायकल का नंबर CG 13 AF 8278 नोट किया, जो हरे रंग की एचएफ डीलक्स मोटरसायकल थी। पीड़ित की रिपोर्ट पर थाना मणीपुर में अपराध क्रमांक 14/26 धारा 304(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण और गवाहों के बयान लेकर आरोपी विकास गुप्ता की तलाश शुरू की।

रिपोर्ट दर्ज होने के कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया और बताया कि मकान निर्माण व अन्य खर्चों के कारण कर्ज चुकाने के लिए उसने झपटमारी की घटना को अंजाम दिया। आरोपी के कब्जे से 24 हजार रुपये नकद और मोटरसायकल बरामद की गई, जबकि शेष रकम उसने खर्च होने की बात स्वीकार की।

आरोपी के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिलने पर उसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। पुलिस ने कहा कि संपत्ति संबंधी अपराधों पर सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Read More : नितिन नबीन भारतीय जनता पार्टी के नए अध्यक्ष, पार्टी ने किया आधिकारिक ऐलान


Related Articles