रायपुर : Ambedkar Jayanti Public Holiday 2025: केंद्र सरकार ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश के रूप में घोषित किया है। राज्यों को इसके परिपालन के लिए केंद्र ने निर्देश जारी किया है। छत्तीसगढ़ सरकार ने डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल 2025 (सोमवार) को अवकाश का ऐलान किया है। इस दिन सभी शासकीय कार्यालयों और संस्थाओं में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
Ambedkar Jayanti Public Holiday 2025: दरअसल, केंद्र सरकार ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती, 14 अप्रैल, को समाज और संविधान में उनके योगदान के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर घोषणा करते हुए कहा था कि संविधान के शिल्पकार, समाज में समानता के नए युग की स्थापना करने वाले हमारे बाबा साहेब, डॉ। भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर अब राजकीय अवकाश होगा।”