ईशान किशन के विकेट पर हुआ गजब ड्रॉमा, अंपायर से हो गई बड़ी गलती; मुंबई को हो गया फायदा

ईशान किशन के विकेट पर हुआ गजब ड्रॉमा, अंपायर से हो गई बड़ी गलती; मुंबई को हो गया फायदा

सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज ईशान किशन बुधवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हुए। आईपीएल 2025 में अपने पहले मैच में धमाकेदार शतक लगाने वाले ईशान किशन का बल्ला खामोश हो गया है और लगातार पारियों में फ्लॉप रहे हैं। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत खराब रही। टीम ने पावरप्ले में ही चार विकेट गंवा दिए थे। इस दौरान ईशान किशन भी आउट हो गए थे। हालांकि उनके विकेट ने विवाद खड़ा कर दिया है, क्योंकि अंपायर ने उन्हें कैच आउट के लिए पवेलियन का रास्ता दिखाया था लेकिन रिप्ले में पता चला कि गेंद और बल्ले का संपर्क ही नहीं हुआ था।

सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के तीसरे ओवर में ईशान किशन लेग साइड के बाहर जाती गेंद पर शॉट लगाने के प्रयास में चूक गए। हालांकि इस दौरान अंपायर को कैच आउट की अपील सुनाई दी लेकिन वह दुविधा में थे। इस बीच ईशान किशन ने मान लिया था कि वह आउट हो गए हैं और पवेलियन की तरफ लौटने लगे, इस दौरान दीपक चाहर ने अंपायर की अंगुली उठती देख फिर से अपील की और फिर अंपायर ने ईशान किशन को आउट दिया। हालांकि अंपायर जयरामन मदनगोपाल फैसला देते समय दुविधा में था लेकिन जब ईशान किशन खुद क्रीज छोड़कर जाने लगे तो उन्होंने आउट का फैसला दे दिया।


Related Articles