School Closed Latest News: इस जिले में कल बंद रहेंगे सभी स्कूल, निजी संस्थानों पर लागू होगा आदेश, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला

School Closed Latest News: इस जिले में कल बंद रहेंगे सभी स्कूल, निजी संस्थानों पर लागू होगा आदेश, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला

पन्ना: मौसम में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है। इस बारिश की वजह से जगह-जगह नदी नाले उफान पर चल रहे हैं। बड़े बांधों में पानी खतरे के निशान से ऊपर पहुंच चुका है। वहीं अब मौसम विभाग ने एक बार फिर अगले 24 घंटे में कुछ स्थानों पर भारी और कहीं हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस बीच अब पन्ना जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। प्रशासन ने जिले के सभी स्कूलों को शुक्रवार यानी कल स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया है।

पन्ना जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जिले में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आने वाले समय के लिए भी अलर्ट जारी किया है। लगातार हो रही वर्षा के कारण मार्गों में जलभराव की स्थिति बन गई है और नदी-नालों का जलस्तर बढ़ रहा है। इस कारण शुक्रवार को जिले के सभी शासकीय और निजी दोनों स्कूल बंद रहेंगे।

बता दें कि पन्ना जिले में गुरुवार सुबह से जारी मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बारिश के कारण जिले के नदी-नाले उफान पर हैं। पन्ना-पहाड़ीखेड़ा सड़क मार्ग पर भारी जलभराव के कारण आवागमन पूरी तरह बंद है। दमचुआ गांव में स्थिति विकट है। यहां पानी लोगों के घरों में घुस गया है। घरेलू सामान भी पानी में भीग चुका है। हरसा नाले में अधिक पानी आने से मड़ला से सब्दुआ भापतपुर मार्ग बंद हो गया है। बडेरा गांव के पास मनी नाला खुलने से मार्ग बाधित है। बाबूपुर जमुंहाई और सिरस्वाहा बांध में अधिक जलभराव होने से लोगों ने गेट खोलने की मांग की है। बाघिन नदी का पानी भी आसपास के गांवों में प्रवेश कर गया है।


Related Articles