Ajinkya Rahane : भारतीय क्रिकेट के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने बड़ा फैसला लेते हुए रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीज़न से पहले मुंबई की कप्तानी छोड़ दी है। रहाणे ने कहा कि अब टीम को नए नेतृत्व की ज़रूरत है। यह सही समय है कि किसी युवा को जिम्मेदारी सौंपी जाए। बता दें रहाणे बतौर बल्लेबाज मुंबई टीम का हिस्सा बने रहेंगे।
रहाणे ने छोड़ी कप्तानी
रणजी ट्रॉफी का नया सत्र 15 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है, जहां मुंबई टीम अपने पहले मुकाबले में जम्मू-कश्मीर से भिड़ेगी। इससे पहले अजिंक्य रहाणे ने कप्तानी छोड़ते हुए सोशल मीडिया पर लिखा… “मुंबई टीम की कप्तानी करना और चैंपियनशिप जीतना मेरे लिए सम्मान की बात रहा। अब नए घरेलू सीज़न के लिए मेरा मानना है कि यह सही समय है जब टीम को नया कप्तान तैयार किया जाए। इसी वजह से मैंने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है।”
Read More : एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान भिड़ंत तय, मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में मुकाबले को हरी झंडी
खिलाड़ी के रूप में रहाणे की नई भूमिका
कप्तानी छोड़ने के बावजूद अजिंक्य रहाणे ने साफ कर दिया है कि उनका सफर यहीं खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि वह एक बल्लेबाज के रूप में टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने को पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। रहाणे का मानना है कि उनका अनुभव मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) को आने वाले सत्रों में और अधिक ट्रॉफी दिलाने में मदद करेगा। उन्होंने आगामी रणजी सत्र को लेकर उत्साह भी जताया और कहा कि वह मैदान पर फिर से दमदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं।
रहाणे की कप्तानी में मुंबई का स्वर्णिम दौर
अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में मुंबई क्रिकेट टीम ने घरेलू क्रिकेट में शानदार सफलता हासिल की। उनकी कप्तानी में 2023-24 सीजन में टीम ने विदर्भ को हराकर रणजी ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। रहाणे की अगुवाई में मुंबई ने ईरानी कप और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी भी जीती।