नई दिल्ली। एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (एएआईबी) ने अहमदाबाद विमान हादसे के 26 दिन बाद प्राथमिक जांच रिपोर्ट मंगलवार को केंद्र सरकार को सौंपी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्राथमिक रिपोर्ट शुरुआती जांच में मिले सबूतों और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर तैयार की गई है।
इससे पहले 28 जून को केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने बताया था कि विमान हादसे की जांच सभी पहलुओं से की जा रही है, जिसमें साजिश (सैबोटाज) की संभावना को भी खंगाला जा रहा है।
वहीं, 3 महीने में विस्तृत जांच रिपोर्ट आ सकती है। बता दें, 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रहे विमान एआई 171 टेकऑफ के कुछ ही देर बाद एक मेडिकल हॉस्टल की इमारत से टकरा गई थी। इसमें 270 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें 241 यात्री और कू्र सदस्य शामिल थे। सिर्फ एक यात्री इस हादसे में जिंदा बचा है।