CG Officer Electrocution Death: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में कृषि विस्तार अधिकारी (REO) की करंट लगने से मौत हो गई। बिजली का तार खेत में जंगली सुअर को मारने के लिए लगाया गया था। मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम खंम्हार का है।
परिजनों ने की तलाश, खेत में मिला शव
देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान खेत में उसका शव पड़ा मिला। परिजनों ने रात करीब 11 बजे पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन अंधेरा अधिक होने के कारण शव को सुबह बरामद कर पंचनामा की कार्रवाई की गई।
पुलिस ने क्या कहा ?
लैलूंगा थाना प्रभारी रोहित बंजारे ने बताया कि रात में सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि कृषि विस्तार अधिकारी की मौत खेत में बिछे करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से हुई है। मामले की आगे जांच की जा रही है।