महाकुंभ भगदड़ के बाद… हेलीकॉप्टर से उतरते ही सीएम योगी ने पूछा सवाल, जवाब देने में छूट गए अधिकारियों के पसीने

महाकुंभ भगदड़ के बाद… हेलीकॉप्टर से उतरते ही सीएम योगी ने पूछा सवाल, जवाब देने में छूट गए अधिकारियों के पसीने

महाकुंभ नगर। महाकुंभ के मुख्य अमृत स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर संगम तट पर भगदड़ की घटना के चौथे दिन शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संगम नगरी पहुंचे। हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद वह सीधे संगम तट घटनास्थल पहुंचे और महाकुंभ मेला से जुड़े अधिकारियों से पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी ली।

सीएम योगी ने अफसरों से पूछा, कैसे नहीं संभली भीड़? घटना के बाद तत्काल क्या कदम उठाए गए? मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने सीएम योगी को बताया कि घटना के वक्त क्या हुआ था और किस तरह से तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। बताया कि संगम तट पर ब्रह्म मुहूर्त की प्रतीक्षा में बैठे लाखों श्रद्धालुओं तथा पीछे से आई भीड़ बैरिकेडिंग तोड़ते हुए चढ़ गई थी।

मेलाधिकारी ने हादसे की विस्तृत जानकारी दी। कहा कि घटना के तत्काल बाद रेस्क्यू टीमें सक्रिय कर दी गई थीं। सभी पुलिस और प्रशासनिक अफसरों को रेस्क्यू में उतार दिया गया था।

मेला के केंद्रीय अस्पताल से लेकर एसआरएन व बेली अस्पताल को भी हाई अलर्ट मोड पर रख दिया गया था। सभी चिकित्सकों समेत स्टाफ को बुला लिया गया था। डीआईजी वैभव कृष्ण ने फोर्स की तैनाती तथा हाई अलर्ट घोषित करने से लेकर एंबुलेंस को रास्ता दिलाने तक के बारे में बताया।

मुख्यमंत्री ने तीसरे व अंतिम अमृत स्नान पर्व वसंत पंचमी को लेकर यहां की जा रही व्यवस्था को भी देखा। उन्होंने कहा कि इस स्नान पर्व पर किसी भी स्तर पर चूक नहीं होनी चाहिए। स्नान घाटों से लेकर वापसी मार्ग और पार्किंग स्थलों तक पैनी नजर होनी चाहिए। आने-जाने वाले मार्गों पर विशेष ध्यान रखा जाए।

श्रद्धालुओं की सुविधा पर सबसे ज्यादा जोर होना चाहिए। भगदड़ की घटना के दूसरे दिन ही मुख्य सचिव मनोज कुमार और डीजीपी प्रशांत कुमार महाकुंभ नगर पहुंचे थे, जबकि तीसरे दिन न्यायिक जांच आयोग आया था।


Related Articles