ईरान पर हमले के बाद इजरायली PM नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री मोदी को किया कॉल, जानें क्या बातचीत हुई

ईरान पर हमले के बाद इजरायली PM नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री मोदी को किया कॉल, जानें क्या बातचीत हुई

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई वैश्विक नेताओं से बातचीत की. यह संवाद ऐसे समय में हुआ जब इजरायल ने ईरान के भीतर परमाणु और सैन्य ठिकानों पर बड़ा हमला किया है. इस हमले में ईरान के कई शीर्ष सैन्य कमांडर और वैज्ञानिक मारे गए हैं. पीएम मोदी ने एक्स पर बताया, “इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू का फोन आया. उन्होंने मुझे बदलते हालातों की जानकारी दी. मैंने भारत की चिंता साझा की और क्षेत्र में जल्द शांति और स्थिरता की आवश्यकता पर बल दिया.”

Read More : ट्रंप ने फिर दोहराया भारत-पाक संघर्ष रोकने का दावा, कांग्रेस ने वीडियो शेयर कर उठाए सवाल

गुरुवार रात से शुक्रवार सुबह तक इजरायल ने ईरान पर बड़े पैमाने पर हवाई हमला किया. इसका उद्देश्य ईरान के परमाणु कार्यक्रम को रोकना बताया गया. इजरायल ने पुष्टि की कि उसने तेहरान सहित कई शहरों में मिसाइल और परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया.

PM मोदी का पोस्ट

हमले में मारे गए ईरान के शीर्ष नेता
इस हमले में ईरान के तीन प्रमुख सैन्य अधिकारी मारे गए. ईरान के सशस्त्र बलों के प्रमुख जनरल मोहम्मद बाघेरी, रिवोल्यूशनरी गार्ड के कमांडर जनरल हुसैन सलामी, बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम के प्रमुख जनरल अमीर अली हाजीज़ादेह. इसके अलावा, दो वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिकों की भी मौत हुई है.

इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने एक वीडियो बयान में कहा, “ईरान बहुत कम समय में परमाणु बम बना सकता है. यह हमला पूर्व-रक्षात्मक कदम था, ताकि ईरान को रोक सकें.” इजरायली सेना के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि हवाई हमले अब भी जारी हैं.

Read More : पूर्व सीएम भूपेश बघेल का केन्द्र और प्रदेश सरकार पर हमला, बोले- किसानों को किया जा रहा है हतोत्साहित

वैश्विक नेताओं से बातचीत कर रहे नेतन्याहू
इजरायली प्रधानमंत्री ने भारत के अलावा जर्मनी और फ्रांस के नेताओं से भी बात की है. उनके अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी बातचीत की योजना है.

भारत का रुख: शांति और स्थिरता की अपील
भारत ने हमेशा पश्चिम एशिया में शांति और बातचीत को प्राथमिकता दी है. पीएम मोदी ने अपनी बात में यही स्पष्ट किया कि भारत क्षेत्रीय युद्ध या अस्थिरता के पक्ष में नहीं है.


Related Articles