Angelo Mathews Retirement: श्रीलंका के अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। 37 साल के मैथ्यूज ने 23 मई को अपनी रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए बताया कि जून में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाला टेस्ट उनके करियर का आखिरी मुकाबला होगा। श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज 17 जून से शुरू होगी, जिसमें मैथ्यूज सिर्फ गाले में होने वाला पहला टेस्ट खेलेंगे।
टेस्ट में तीसरे सबसे बड़े रन स्कोरर
एंजेलो मैथ्यूज ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत साल 2009 में गाले मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ की थी । अब वह इसी मैदान पर अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे। लगभग 17 साल लंबे करियर में उन्होंने श्रीलंका के लिए 118 टेस्ट मैचों में 8,167 रन बनाए हैं। मैथ्यूज टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंका के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे आगे सिर्फ दो दिग्गज हैं… कुमार संगाकारा (12,400 रन) और महेला जयवर्धने (11,814 रन)।
इमोशनल मैसेज के साथ कहा अलविदा
एंजेलो मैथ्यूज ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक संदेश के जरिए अपनी टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया। उन्होंने लिखा कि पिछले 17 सालों तक श्रीलंका के लिए खेलना उनके जीवन का सबसे बड़ा गौरव रहा है। मैथ्यूज ने अपने पोस्ट में कहा, “जब कोई खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरता है, तो उससे ज्यादा देशभक्ति और सेवा का अहसास कोई और चीज नहीं दे सकती।”
वनडे और टी20 फॉर्मेट में जारी रहेगा करियर
यह भी ध्यान देने वाली बात है कि एंजेलो मैथ्यूज ने केवल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है। वह अभी वनडे और टी20 फॉर्मेट में खेलते रहेंगे। अब तक उन्होंने 226 वनडे मैचों में 5,916 रन बनाए हैं और 126 विकेट भी लिए हैं। वहीं 90 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उनके नाम 1,416 रन और 45 विकेट दर्ज हैं। ऑलराउंडर के रूप में उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 15,499 रन बनाए हैं और 204 विकेट झटके हैं। मैथ्यूज के नाम 19 शतक और 91 अर्धशतक भी दर्ज हैं।
