Samdhi-Samdhan Love Affair: सास-दामाद के बाद बदायूं में 4 बच्चों को छोड़ समधी-समधन फरार, पति ने खोले कई राज

Samdhi-Samdhan Love Affair: सास-दामाद के बाद बदायूं में 4 बच्चों को छोड़ समधी-समधन फरार, पति ने खोले कई राज

Samdhi-Samdhan Love Affair in Badaun: बदायूं: अलीगढ़ में सास-दामाद के प्रेम प्रसंग की चर्चा अभी थमी भी नहीं थी कि बदायूं जिले से एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इस बार समधी और समधन के बीच प्रेम संबंध की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है। बताया जा रहा है कि दोनों घर से फरार हो गए हैं, जिसके बाद दोनों परिवारों में हड़कंप मच गया है।

महिला के पति ने मीडिया से बातचीत में पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी है। उसने बताया कि वह एक ट्रक ड्राइवर हैं और अक्सर काम के सिलसिले में घर से बाहर रहते हैं। इस दौरान उनकी पत्नी ने अपने समधी के साथ प्रेम संबंध बना लिए और अब दोनों साथ में घर छोड़कर भाग गए हैं।

पति का दावा है कि यह पहली बार नहीं है, जब उसकी पत्नी समधी के साथ गई है। उसने बताया कि वह पहले भी तीन बार इसी व्यक्ति के साथ भाग चुकी है, लेकिन हर बार समाज और रिश्तेदारी के डर से मामला संभाल लिया गया था। इस बार मामला पूरी तरह से पुलिस में जाने की कगार पर है।

पति ने यह भी बताया कि वह अपनी पत्नी को पैसे भेजता रहता था, लेकिन उसे इस बात की भनक नहीं थी कि घर में ऐसा कुछ चल रहा है। उसने कहा कि पत्नी के मायके जाने की बात झूठ है, और अगर जरूरत पड़ी तो वह जल्द ही पुलिस की मदद से उसे पकड़वाएगा। सुनें पीड़ित पति की पूरी बातचीत..


Related Articles