Surajpur Obscene Dance Case Update: गरियाबंद में अश्लील डांस का वीडियो वायरल होने के बाद अब सूरजपुर के फॉरेस्ट रेस्ट हाउस से भी ऐसा ही मामला सामने आया है। रामानुजनगर ब्लॉक के कुमेली स्थित वन विभाग के रेस्ट हाउस में डांसरों के अश्लील डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
क्या है वीडियो में और कब का है वीडियो
मिली हुई जानकारी के हिसाब से वीडियो तकरीबन 4–5 महीने पुराना है। वीडियो में भोजपुरी गानों पर डांसर अश्लील डांस करती नजर आ रही हैं। कुछ लोग उन पर पैसे भी लुटाते दिखाई दे रहे हैं।
किसने कराया था कार्यक्रम
सूत्रों के मुताबिक,कार्यक्रम जनपद सदस्य शमशेर खान ने आयोजित कराया था। रेस्ट हाउस के हॉल में गद्दे बिछाकर डांसरों का प्रोग्राम रखा गया था। इस दौरान वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया,जोअब वायरल हो गया है।
सरकारी कर्मचारी भी दिखे वीडियो में
वायरल वीडियो में कुछ स्थानीय जनप्रतिनिधि और सरकारी कर्मचारी भी मौजूद नजर आ रहे हैं। हालांकि,वीडियो सामने आने के बाद से ही वन विभाग के अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं।
पर्यटन के नाम पर बना था रेस्ट हाउस
बता दें रामानुजनगर ब्लॉक के कुमेली में स्थित यह फॉरेस्ट रेस्ट हाउस पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया था। यहां एक बड़ा हॉल और चार कमरे हैं। लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि यहां पहले भी शराबखोरी और जुए जैसी गतिविधियां होती रही हैं।
रेंजर के पास थी जिम्मेदारी
जानकारी के मुताबिक, पहले इस रेस्ट हाउस की देखरेख तत्कालीन रेंजर आरसी प्रजापति के पास थी। अब उनके प्रमोशन के बाद सूरजपुर के रेंजर को रामानुजनगर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
गरियाबंद मामले से जुड़ रहा है मामला
इससे पहले गरियाबंद जिले में ऑर्केस्ट्रा डांस का अश्लील वीडियो वायरल हुआ था। उस मामले में एसडीएम और पुलिसकर्मियों के पैसे लुटाने के आरोप लगे थे। कलेक्टर ने एसडीएम को हटाकर जांच कमेटी बनाई थी और 14 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। अब सूरजपुर का यह मामला भी प्रशासन के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है।
Read More : अगले 24 घंटे में 4 राज्यों में आंधी-बारिश की चेतावनी, चलेंगी तेज हवाएं, IMD अलर्ट जारी

