एयरोस्पेस और डिफेंस निवेश को लगेंगे पंख: ‘एयरोस्पेस, रक्षा इकाई एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति-2024’ के लिए एसओपी जारी…

एयरोस्पेस और डिफेंस निवेश को लगेंगे पंख: ‘एयरोस्पेस, रक्षा इकाई एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति-2024’ के लिए एसओपी जारी…

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने डिफेन्स एवं एयरोस्पेस सेक्टर में भारी निवेश को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ‘एयरोस्पेस तथा रक्षा इकाई एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति-2024’ के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) को अधिसूचित किया है। इसके अंतर्गत राज्य के 6 डिफेन्स नोड (अलीगढ़, आगरा, लखनऊ, कानपुर, झांसी और चित्रकूट) विकास के केंद्र बनेंगे। सरकार का मानना है इन क्षेत्रों में एयरोस्पेस और रक्षा उद्योगों की स्थापना के लिए प्रचुर संभावनाएं हैं। सरकार का लक्ष्य है कि इन नोड्स के माध्यम से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश, स्थानीय उत्पादन और रोजगार के अवसरों में भारी वृद्धि हो।

Read More : नई ट्रांसफर नीति पर छत्तीसगढ़ के अधिकारी-कर्मचारी गदगद, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जताया आभार, देखिए ये वीडियो

यूपीडा को मिली जिम्मेदारी : उत्तर प्रदेश सरकार ने इस नीति के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) को नोडल एजेंसी नामित किया है। इसी क्रम में शासनादेश के तहत एस.ओ.पी. को लागू किया गया है, जिससे निवेश प्रक्रियाओं में पारदर्शिता, अनुमोदन की तीव्रता और उद्योगों के लिए अनुकूल वातावरण सुनिश्चित किया जा सकेगा। यह नीति न केवल ‘मेक इन इंडिया’ पहल को मजबूती देगी, बल्कि स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार के नए द्वार भी खोलेगी।


Related Articles