बॉलीवुड और टेलीविजन के दिग्गज अभिनेता सुधीर दलवी की हालत ठीक नहीं है। उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 86 वर्षीय एक्टर को सेप्सिस की बीमारी है। इस बीमारी में शरीर का इम्यून सिस्टम इन्फेक्शन से लड़ने के चक्कर में इतना एक्टिव हो जाता है कि वो खुद ही शरीर के बाकी हिस्सों को नुकसान पहुंचाने लगता है।
इलाज में आ चुका है 10 लाख रुपये का खर्च
मूवी टॉक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सुधीर दलवी के इलाज में अब तक 10 लाख रुपये से अधिक का खर्च आ चुका है और डॉक्टरों का अनुमान है कि कुल खर्च 15 लाख रुपये तक पहुंच सकता है। ऐसे में परिवार ने इस मुश्किल वक्त में फैंस, फिल्म इंडस्ट्री और आम जनता से आर्थिक सहायता की मदद मांगी है। उन्होंने अपने बैंक अकाउंट की डिटेल्स भी शेयर की है।
बैंक डिटेल्स
- नाम: सुधीर दलवी
- खाता संख्या: 53004408105
- IFSC कोड: SBIN0030366
- बैंक: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, ठाकर कॉम्प्लेक्स, कांदिवली ब्रांच
नोट: IMP24 News ने सुधीर दलवी के बैंक डिटेल्स की जांच नहीं की है।
इन फिल्मों में काम कर चुके हैं एक्टर
सुधीर दलवी ने मनोज कुमार की 1977 की क्लासिक फिल्म ‘शिरडी के साईं बाबा’ में भगवान साईं बाबा का किरदार निभाया था। इसके अलावा, वे टीवी सीरियल ‘रामायण’ में ऋषि वशिष्ठ के किरदार के लिए भी जाने जाते हैं। उन्होंने ‘जुनून’ (1978), ‘चांदनी’ (1989) जैसी फिल्मों में भी काम किया है। आखिरी बार उन्हें 2003 में आई फिल्म ‘एक्सक्यूज मी’ और 2006 के शो ‘वो हुए ना हमारे’ में नजर आए थे।
