बस्तर ओलंपिक में शामिल होने जा रहे बच्चों का हादसा, मालवाहक गाड़ी पलटी, दर्जनभर बच्चे हुए घायल

बस्तर ओलंपिक में शामिल होने जा रहे बच्चों का हादसा, मालवाहक गाड़ी पलटी, दर्जनभर बच्चे हुए घायल

Bastar Olympic Road Accident: बस्तर जिले में बस्तर ओलंपिक में शामिल होने जा रहे बच्चों से भरी मालवाहक गाड़ी धुरली और भांसी के बीच बुधवार को हादसे का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में करीब दर्जनभर बच्चे घायल हो गए हैं, जबकि अन्य को मामूली चोटें आई हैं।

सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत अपोलो अस्पताल बचेली पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों ने सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई है।

पैदल जा रहे बच्चों ने ली थी लिफ्ट

मिली जानकारी के मुताबिक, कन्या और बालक आश्रम के लगभग 25 बच्चे ओलंपिक में भाग लेने के लिए पैदल निकले थे। रास्ते में थकान के कारण उन्होंने एक मालवाहक वाहन से लिफ्ट मांगी। चालक ने पहले मना किया था, लेकिन मानवता के नाते उसने बच्चों को गाड़ी में बैठा लिया। कुछ ही दूर जाने के बाद वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और बच्चों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा।

Read More : रायपुर के आसमान में दिखा वायुसेना का शौर्य, सूर्यकिरण टीम ने तिरंगे से रंगा शहर का आसमान, शो देखने 5 किमी लंबा लगा जाम

प्रशासन पर उठे गंभीर सवाल

इस हादसे ने प्रशासनिक लापरवाही को उजागर कर दिया है। बताया जा रहा है कि बस्तर ओलंपिक के आयोजन पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन बच्चों के परिवहन की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई।


Related Articles