छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ ACB की बड़ी कार्रवाई: जूनियर इंजीनियर और कार्यपालन अभियंता रिश्वत लेते गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ ACB की बड़ी कार्रवाई: जूनियर इंजीनियर और कार्यपालन अभियंता रिश्वत लेते गिरफ्तार

CG ACB Action: छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ राज्य सरकार की मुहिम अब और तेज हो गई है। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीमों ने लोरमी और जगदलपुर में दो अलग-अलग स्थानों पर रिश्वत लेते दो सरकारी अधिकारियों को रंगे हाथ पकड़कर बड़ा संदेश दिया है कि भ्रष्टाचार अब नहीं चलेगा।

लोरमी में बिजली विभाग का JE रिश्वत लेते गिरफ्तार
बिलासपुर ACB की टीम ने लोरमी क्षेत्र में बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। यह रिश्वत पाली गांव के निवासी उपभोक्ता नंदकुमार साहू से ली जा रही थी।

Read More : सोनम रघुवंशी से भी खतरनाक निकली ये महिला, पति को ही खरीदवाया जहर, फिर मुर्गा भात में मिलाकर खिलाया

JE ने कनेक्शन काटने की धमकी देकर पहले 50 हजार रुपये की मांग की थी, लेकिन बाद में 15 हजार में ‘डील’ तय हुई। जैसे ही JE ने रिश्वत की राशि ली, पास में ही मौजूद ACB की टीम ने उसे मौके पर गिरफ्तार कर लिया।

जगदलपुर में PWD के EE को दो लाख की रिश्वत लेते पकड़ा

लोक निर्माण विभाग (PWD) के विद्युत यांत्रिकी डिपार्टमेंट के कार्यपालन अभियंता अजय कुमार को भी ACB ने 2 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए जगदलपुर के साकेत कॉलोनी स्थित उनके सरकारी निवास से पकड़ा है।

Read More : दहेज की लालच में व्यापारी ने पत्नी की ली जान, पुलिस से बचने रची खतरनाक साजिश, ऐसे हुआ पर्दाफाश

यह राशि उन्होंने एक ठेकेदार से निविदा प्रक्रिया में काम देने के एवज में एडवांस के तौर पर मांगी थी। ठेकेदार ने ACB को इसकी शिकायत की, जिसके बाद पूरी योजना बनाकर अभियंता को ट्रैप किया गया। तय समय पर जब ठेकेदार ने रिश्वत सौंपी, उसी समय ACB टीम ने छापा मारकर EE को गिरफ्तार कर लिया।

खास बात यह है कि लोरमी में पकड़ा गया JE केंद्रीय मंत्री तोखन साहू और PWD मंत्री अरुण साव के क्षेत्र में पदस्थ था


Related Articles