छत्तीसगढ़ के 7 जिलों के 20 स्थानों पर ACB-EOW की छापेमारी कार्रवाई, पटवारी से RI बने अधिकारियों के घर दी दबिश

छत्तीसगढ़ के 7 जिलों के 20 स्थानों पर ACB-EOW की छापेमारी कार्रवाई, पटवारी से RI बने अधिकारियों के घर दी दबिश

छत्तीसगढ़ में ACB-EOW ने पटवारी से RI बने अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी की है। संयुक्त टीम ने तड़के रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग समेत 7 जिलों में एक साथ 20 ठिकानों पर छापा मारा। अनियमित चयन और अवैध संपत्ति अर्जित करने की शिकायतें पर एक्शन हुआ है।

जानकारी के मुताबिक 2024 में पटवारी से RI बनने के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायत सरकार को मिली थी। इसके बाद से ही ACB-EOW की टीम जानकारी जुटा रही थी। सबूत पुख्ता होने के बाद रेड की कार्रवाई की गई है।

अब जानिए कहां-कहां छापेमारी ?

दरअसल, ACB के अधिकारियों के अनुसार रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, गरियाबंद, अंबिकापुर, महासमुंद और जगदलपुर में अलग-अलग टीमों ने सुबह ही दबिश दी। अधिकारियों के आवास, कार्यालय, निजी ठिकानों और पैतृक संपत्तियों की जांच की जा रही है।

टीमों के पास डिजिटल उपकरण, बैंक विवरण, प्रॉपर्टी कागजात और संदिग्ध ट्रांजैक्शन से जुड़े दस्तावेज जब्त करने की जानकारी मिली है। जांच एजेंसी को संदेह है कि पटवारी से RI बनने की परीक्षा में गड़बड़ियां, फर्जी अंक, बाहरी दबाव और लाभ पहुंचाने जैसे आरोप सही साबित हो सकते हैं।

बिलासपुर में अभिषेक सिंह के घर छापा

ACB-EOW की टीम ने बिलासपुर में RI अभिषेक सिंह के निवास पर दबिश दी है। वाजपेयी कैसल स्थित निवास पहुंची है। ACB की टीम RI सहित परिजनों से पूछताछ कर रही है। दस्तावेजों की भी जांच कर रही है। वर्तमान में अभिषेक सिंह सूरजपुर में पदस्थ हैं।

ACB की टीम ने कैश और जेवर जब्त किए

बताया जा रहा है कि अधिकारियों की संपत्ति उनकी आय के अनुपात से कहीं अधिक पाई गई है, जिस आधार पर छापेमारी की कार्रवाई तेज की गई। कुछ स्थानों से नकदी, सोने-चांदी के गहने, उच्च मूल्य की संपत्तियों के कागज, और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिलने की खबर है।

हालांकि विभाग की ओर से आधिकारिक बयान छापेमारी के समापन के बाद ही जारी किया जाएगा। पूरी कार्रवाई की अब तक अधिकृत पुष्टि एसीबी-ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने नहीं की है।

2024 में सिलेक्शन पर सवाल उठाए थे

बता दें कि 7 जनवरी 2024 को हुई इस परीक्षा में 2600 से ज्यादा पटवारियों ने हिस्सा लिया था। 29 फरवरी 2024 को परीक्षा परिणाम घोषित किए गए, जिसमें 216 पटवारियों का चयन प्रशिक्षण के लिए हुआ था। हालांकि बाद में सिर्फ 13 अभ्यर्थियों का ही अंतिम चयन हुआ था।

इसके बावजूद 22 लोगों का सिलेक्शन कर लिया गया। इस पर जांच कमेटी ने सवाल उठाए हैं, लेकिन शिकायतों में यह प्रमुख मुद्दा बना कि परीक्षा में बड़ी संख्या में परिवारजनों या करीबी रिश्तेदारों को सुनियोजित तरीके से बैठाया गया था। इसी को लेकर ACB की टीम ने छापेमारी की है।

Read More : युवा कांग्रेस ने जारी की नई सूची, 11 जिलों में नए जिलाध्यक्ष, उस्मान बेग और प्रांजल तिवारी को बड़ी जिम्मेदारी


Related Articles