युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने आईपीएल के आगामी सीजन के लिए तैयारी शुरू कर दी है। विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में बल्लेबाजी प्रैक्टिस के दौरान छक्का लगाकर कांच तोड़ दिया। अभिषेक शर्मा पिछले सीजन अपने शानदार प्रदर्शन की वजह से सुर्खियों में आए थे। उन्होंने ट्रेविस हेड के साथ मिलकर सनराइजर्स हैदराबाद को पिछले सीजन कई दमदार शुरुआत दिलाई।
बाएं हाथ के बल्लेबाज ने बड़े-बड़े शॉट लगाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा शेयर वीडियो में अभिषेक से पूछा गया कि उन्होंने प्रैक्टिस सेशन के दौरान क्या तोड़ा। इस पर उन्होंने जवाब में कहा कि उन्होंने कई बैट तोड़े हैं और बाउंड्री के पास कांच के टूटने की आवाज भी सुनी थी।
अभिषेक आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने 16 पारियों में 204 के स्ट्राइक रेट से 484 रन बनाए हैं। आईपीएल में दमदार प्रदर्शन के बाद उन्हें भारतीय टीम में भी जगह मिली। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 46 गेंदों में शतक बनाया था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20 मैच के दौरान अपने करियर का दूसरा शतक लगाया।