Delhi Assembly Session: LG के अभिभाषण के दौरान AAP विधायकों का हंगामा, स्पीकर ने आतिशी सहित सभी को किया बाहर

Delhi Assembly Session: LG के अभिभाषण के दौरान AAP विधायकों का हंगामा, स्पीकर ने आतिशी सहित सभी को किया बाहर

Delhi News: दिल्ली विधानसभा की मंगलवार को हुई कार्यवाही हंगामे के साथ शुरू हुई. उपराज्यपाल के अभिभाषण के दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों ने विरोध जताते हुए हंगामा किया. इससे विधानसभा की कार्यवाही में रुकावट आई. हंगामे के कारण स्पीकर ने विपक्ष की नेता आतिशी समेत अन्य विरोध कर रहे विधायकों को बाहर कर दिया है. स्पीकर ने सभी हंगामा करने वाले विधायकों को पूरे दिन के लिए निलंबित कर दिया और उन्हें विधानसभा से बाहर कर दिया है. इस दौरान AAP के विधायक उपराज्यपाल के अभिभाषण के विरोध में अपनी आवाज उठा रहे थे. हंगामा इतना बढ़ गया कि विधानसभा में शांति बहाल रखने के लिए स्पीकर को सख्त कार्रवाई करनी पड़ी.

आतिशी ने लगाया आरोप
उपराज्यपाल ने अपने अभिभाषण में पांच प्रमुख मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने की बात की, जिनमें यमुना सफाई, प्रदूषण नियंत्रण, भ्रष्टाचार मुक्त शासन, अनधिकृत कॉलोनियों का नियमितकरण शामिल थे. इसके बाद BJP विधायकों ने ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाए. वहीं, विधानसभा से बाहर AAP के विधायकों ने विरोध प्रदर्शन किया. इन विधायकों ने हाथ में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की तस्वीर लेकर प्रदर्शन किया. मीडिया से बातचीत करते हुए विपक्ष की नेता आतिशी ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मुख्यमंत्री कार्यालय और मंत्रियों के कार्यालयों से बाबा साहेब की तस्वीर हटा दी और उसकी जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगाई.

प्रधानमंत्री बाबा साहेब आंबेडकर से बड़े हो गए है- आतिशी
आतिशी ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा, क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा साहेब आंबेडकर से बड़े हो गए हैं? उनका यह बयान आम आदमी पार्टी के विरोध का कारण बना और उन्होंने इस मुद्दे पर सड़क से लेकर सदन तक प्रदर्शन करने की धमकी दी. हंगामे के बाद विधानसभा की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी गई. इसके बाद विधानसभा में शराब नीति पर आधारित नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट पेश की जाएगी, जिसको लेकर पहले से ही हंगामा होने की संभावना जताई जा रही है.


Related Articles