Raigarh News : रायगढ़ जिले में एक युवक की फांसी पर लटकी हुई लाश मिली थी। इस मामले में पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की। अब मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए एसपी को ज्ञापन सौंपा है और मामले की सही तरीके से जांच करने की मांग की है।
युवक की मां ग्राम बांसदांड की रहने वाली ललिता बेहरा ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए ज्ञापन में बताया कि उनके बेटे अमित बेहरा का पिछले दो साल से लैलूंगा की एक युवती से अफेयर चल रहा था।
अफेयर के दौरान युवती प्रेग्नेंट हो गई थी। इसी कारण अमित उससे मिलने कई बार जाता था। 17 नवंबर को अमित दोपहर करीब ढाई बजे घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। इसके बाद उसकी मां ललिता ने लैलूंगा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। 24 नवंबर को अमित की लाश फांसी पर लटकी हुई मिली।
आत्महत्या का रूप देने की आशंका
वहीं ललिता और उसके परिजनों ने आशंका जताई है कि युवती और उसके घर वालों ने कई दिनों तक अमित को प्रताड़ित किया और बाद में उसे जहर देकर मारने के बाद उसे फांसी पर लटका कर आत्महत्या का रूप दे दिया।
ललिता ने बताया कि अमित को पेड़ पर चढ़ने भी नहीं आता था। हत्या की आशंका जताते हुए अमित के परिजनों ने एसपी से मामले में उचित जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई है।

