मामूली विवाद बना जानलेवा, बीच सड़क युवक को चाकू से गोदा, दर्दनाक मौत

मामूली विवाद बना जानलेवा, बीच सड़क युवक को चाकू से गोदा, दर्दनाक मौत

इंदौर के खुड़ैल थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसके चलते एक 18 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना उस वक्त हुई जब युवक अपने दो दोस्तों के साथ तालाब से लौट रहा था। रास्ते में बाइक की टक्कर को लेकर आधा दर्जन से अधिक युवकों से उनका विवाद हो गया, जो देखते ही देखते खूनी झगड़े में बदल गया और आरोपियों ने हमला कर दिया।

तालाब से लौटते वक्त हुआ था विवादतेजाजी नगर के नायता मुंडला में रहने वाला सलमान खान अपने दो दोस्तों छोटा सलमान और एक अन्य के साथ सनावदिया गांव के पास तालाब में नहाने गया था। लौटते समय खुड़ैल-सनावदिया रोड पर उनकी बाइक अज्ञात बाइक सवारों से टकरा गई। इसी मामूली बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई, जो कुछ ही मिनटों में हिंसक झगड़े में तब्दील हो गई। इस झगड़े के दौरान आरोपियों ने सलमान पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए।

घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया, इलाज के दौरान मौत

हमले में सलमान के पेट, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं। उसका दोस्त छोटा सलमान बीच-बचाव करने आया तो उसे भी चाकू लग गया। दोनों को तत्काल गंभीर अवस्था में एमवाय अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान रात में सलमान की मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है।

परिवार में छाया मातम, पुलिस जांच में जुटी

परिजनों के अनुसार, सलमान एक निजी कंपनी में काम करता था और वह अपने दो भाइयों सोहेल और साहिल के साथ इंदौर में किराए के मकान में रहता था। उसके पिता शहाबुद्दीन मूल रूप से कन्नोद गांव के निवासी हैं। बड़ा भाई सोहेल ऑटो रिक्शा चलाता है। करीब एक साल पहले तीनों भाई अपनी मां के साथ रोजगार की तलाश में इंदौर आए थे। घटना के बाद खुड़ैल पुलिस ने सलमान के दोनों दोस्तों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।


Related Articles