Raipur Crime News: राजधानी रायपुर से एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। खमतराई थाना क्षेत्र के उरकुला इलाके में युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोपियों ने युवक को पहले बुरी तरह पीटा, फिर उसका गला दबाया और कई बार पानी में डुबो-डुबोकर जान ले ली।
हत्या के बाद लाश को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया ताकि घटना आत्महत्या लगे। लेकिन साजिश का पर्दाफाश तब हुआ जब ट्रेन के लोको पायलट ने शव को देख लिया।
मां से विवाद बना जानलेवा
मृतक की पहचान खमतराई निवासी ओमकार के रूप में हुई है। आरोप है कि ओमकार शराब के नशे में अजय दास मानिकपुरी की मां लक्ष्मी दास से विवाद कर रहा था। इसी विवाद के बाद अजय दास, भानु दास मानिकपुरी और अन्य दोस्तों ने ओमकार को निशाना बनाया।
9-10 सितंबर की रात संजय निषाद के घर पर मौजूद ओमकार को आरोपियों ने पहले पीटा, फिर ई-रिक्शा में बैठाकर उरकुला रेलवे स्टेशन के पास सुनसान जगह ले गए। यहां उनके साथ कमलेश दास और पीकेश दास भी जुड़ गए। चारों ने मिलकर ओमकार को फिर से मारा और उसकी हत्या कर दी।
Read More : एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल खत्म, लेकिन मांगें अब भी अधूरी, स्वास्थ्य मंत्री को सौंपा गया ज्ञापन
लाश को पटरी पर फेंका, पर ट्रेन से नहीं कटी
हत्या के बाद आरोपियों ने ओमकार का शव पटरी पर फेंक दिया ताकि यह आत्महत्या लगे। लेकिन ट्रेन धीमी रफ्तार से गुजर रही थी, इसलिए लोको पायलट ने शव देख लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो शव पर चोट के गंभीर निशान थे।
ये चार आरोपी गिरफ्तार
भानु दास मानिकपुरी, उम्र 20 वर्ष, मूल निवासी बलौदाबाजार
पीकेश दास, उम्र 20 वर्ष, निवासी खमतराई
कमलेश दास, उम्र 21 वर्ष, निवासी बंजारी नगर, रायपुर
संजय निषाद, उम्र 18 वर्ष, निवासी आजाद नगर चौक, रायपुर
पुलिस जांच में हुआ खुलासा
जांच में पुलिस को एक ई-रिक्शा लावारिस हालत में मिला। इसके जरिए पुलिस आरोपियों तक पहुंची। मोबाइल ट्रेस करने पर मृतक का फोन संजय निषाद के पास मिला। पूछताछ में भानु दास मानिकपुरी का नाम सामने आया और पुलिस ने 27 सितंबर को चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, मुख्य आरोपी अजय दास मानिकपुरी अभी भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।