बैडमिंटन खेलते वक्त युवक को आया दिल का दौरा, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम, देखें VIDEO

बैडमिंटन खेलते वक्त युवक को आया दिल का दौरा, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम, देखें VIDEO

हैदराबाद के नागोले स्टेडियम में रविवार रात बैडमिंटन खेलते समय 25 साल के युवक राकेश को अचानक सीने में दर्द उठा। खेल के दौरान कोर्ट पर ही वह गिर पड़ा। निजी कंपनी में काम करने वाला राकेश अस्पताल ले जाने से पहले ही रिस्पॉन्ड नहीं कर सका।

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि 25 वर्षीय राकेश बैडमिंटन खेलते वक्त शटल कॉक उठाते ही अचानक जमीन पर गिर पड़ते हैं। यह देखकर उनके दोस्त तुरंत उन्हें नजदीकी हॉस्पिटल लेकर भागे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

घटना के तुरंत बाद राकेश के दोस्तों ने उसे पास के अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों की जांच में पता चला कि उसकी धड़कन बंद हो चुकी थी। मेडिकल टीम ने हार्ट अटैक को मौत की वजह बताया। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें राकेश बैडमिंटन खेलते वक्त शटल उठाने के बाद अचानक जमीन पर गिरते हुए नजर आते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

राकेश की पहचान खम्मम जिले के थल्लाडा गांव के पूर्व उप सरपंच गुंडला वेंकटेश्वरलू के बेटे के रूप में हुई है। विशेषज्ञों का मानना है कि युवाओं में हार्ट अटैक के बढ़ते मामले अब चिंता का विषय बन चुके हैं। यह घटना एक कड़ी चेतावनी की तरह है, जो बताती है कि नियमित हेल्थ चेकअप और संतुलित जीवनशैली अपनाना आज की सबसे बड़ी जरूरत बन गया है। इससे पहले भी देश के कई हिस्सों में खेलते वक्त दिल का दौरा पड़ने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।


Related Articles