CG Crime News : कुत्ते के लिए युवक ने अपनी मां को उतारा मौत के घाट, हमले में पत्नी भी घायल

CG Crime News : कुत्ते के लिए युवक ने अपनी मां को उतारा मौत के घाट, हमले में पत्नी भी घायल

Chhattisgarh Crime News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक व्यक्ति को उसकी मां ने कुत्ता खरीदने के लिए पैसे नहीं दिए तो उसकी हत्या कर दी है.मामला जिले के उरला थाना क्षेत्र का है. इस घटना के बाद आरोपी फरार है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

200 रुपये के लिए मर्डर
उरला पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत नागेश्वर नगर का रहने वाला प्रदीप जर्मन शेफर्ड कुत्ता खरीदना चाहता था.जो उसे 800 में मिल रहा था. प्रदीप के पास 600 रुपये मांगे थे और उसने मां से 200 रुपये की मांग की थी. जब उसकी मां ने पैसे देने से मना किया तो प्रदीप ने हथौड़े से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. उसने अपनी पत्नी रामेश्वरी पर भी हमला किया. प्रदीप ई-रिक्शा चलाता है और उसके दो बेटे और एक बेटी है.

बेटे ने पुलिस को दी सूचना
घटना के बाद जब प्रदीप के 15 साल के बेटे ने उसे रोकने की कोशिश की तो प्रदीप मौके से भाग गया. बाद में बेटे ने पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी तब पुलिस को इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान गणेशी की मौत हो गई. उरला थाने के थानेदार बीएल चंद्राकर ने बताया कि घटना सुबह करीब आठ बजे उरला पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत नागेश्वर नगर में हुई है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. उसकी तलाश की जा रही है.


Related Articles