बदले की आग में तमतमाया युवक, नाग-नागिन लेकर पहुंचा पड़ोसी के घर, मामला जान उड़ जाएगा होश, देखिए VIDEO

बदले की आग में तमतमाया युवक, नाग-नागिन लेकर पहुंचा पड़ोसी के घर, मामला जान उड़ जाएगा होश, देखिए VIDEO

विदिशाः मध्यप्रदेश के विदिशा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां दो पड़ोसियों के बीच विवाद इतना बड़ा की एक पड़ोसी ने आवेश में आकर दूसरे पड़ोसी के घर सांप छोड़ दिए। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रंगियापुरा का है।

मिली जानकारी के अनुसार आशु खान का अपने पड़ोसी हफीज कुरैशी से विवाद चल रहा था। हफीज आए दिन शराब के नशे में आकर उसके साथ गाली-गलौच करता था। मामला यहीं तक नहीं रुका शुक्रवार की रात आरोपी ने आशु के घर नागिन छोड़ दी। घबराए हुए परिवार के लोगों ने नागिन को मार डाला तो इसके तुरंत बाद ही आरोपी ने उसके घर के सामने जहरीला सांप छोड़ दिया, पड़ोसियों ने उस सांप को पकड़ लिया।

Read More : Bombay High Court Decision : नपुंसक कहने पर पति पहुंचा कोर्ट, अदालत का आया चौंकाने वाला फैसला, कहा- पत्नी को कहने का हक है

आशु कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करने पहुंचा तो अपने साथ पकड़े गए सांप को लेकर भी गया। फरियादी आशु का कहना है कि आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए यह आए दिन इस तरह की हरकत करता है जिससे हमारी जान को खतरा है


Related Articles