Surajpur Illegal Coal Mining Accident: सूरजपुर जिले के भटगांव थाना क्षेत्र में स्थित बंद पड़े दुग्गा ओसीएम में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। अवैध कोयला उत्खनन करते वक्त सुरंग धंस गई, जिससे शिव बरवा नामक युवक अंदर दब गया। उसके साथ आए दो साथी किसी तरह जान बचाकर बाहर निकले और गांव में इसकी जानकारी दी।
24 घंटे चला रेस्क्यू अभियान
सूचना पर भटगांव पुलिस और ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे। लेकिन खदान में पानी भर जाने से सोमवार शाम को रेस्क्यू रोकना पड़ा। मंगलवार सुबह SECL की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। बीहड़ इलाके और मशीनें न लग पाने की वजह से टीम को कठिनाई हुई। कई घंटे की मशक्कत के बाद शिव बरवा का शव बाहर निकाला गया।
मृतक की पहचान और पारिवारिक स्थिति
मृतक शिव बरवा मूल रूप से सरगवां का रहने वाला था। इस समय वह भटगांव वार्ड क्रमांक 2 में अपने ससुर टूका बैगा के घर रह रहा था। हादसे के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
Read More : तालिबान ने पूरे देश में किया इंटरनेट बंद, अफगानिस्तान का कट गया दुनिया से संपर्क
पहले भी हो चुके हैं हादसे
जानकारी के अनुसार, दुग्गा ओसीएम खदान को 2012 में फॉरेस्ट क्लियरेंस न मिलने के कारण बंद कर दिया गया था। लेकिन इसके बावजूद यहां अवैध उत्खनन लगातार जारी है। इसी कारण इस क्षेत्र में पहले भी कई हादसे हो चुके हैं और कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
प्रशासन और जिम्मेदारी पर सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि खदान बंद होने के बाद भी यहां सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए। खुलेआम अवैध खनन जारी रहना इस बात का सबूत है कि निगरानी और कार्रवाई में ढिलाई है। हादसे के बाद प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं कि आखिर खदान में अवैध गतिविधियां किसकी लापरवाही से हो रही हैं।