रायपुर में मजदूर युवक का अपहरण कर यौन शोषण, वीडियो बनाकर मांगी फिरौती, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

रायपुर में मजदूर युवक का अपहरण कर यौन शोषण, वीडियो बनाकर मांगी फिरौती, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

Raipur Crime News : राजधानी रायपुर में एक युवक के अपहरण और उसके साथ जबरन यौन शोषण का मामला सामने आने के बाद सनसनी फैल गई है। पीड़ित युवक किसी तरह जान बचाकर अपने घर पहुंचा और पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना उस समय हुई जब रामानुजगंज का रहने वाला युवक गुजरात के सूरत में मजदूरी करने जा रहा था। वह रायपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने पहुंचा था, तभी उसकी मुलाकात गोविंद उर्फ गोविंदा धृतलहरे नाम के व्यक्ति से हुई। आरोपी ने खुद को मददगार बताकर युवक को जल्दी ट्रेन या बस पकड़वाने का भरोसा दिया और बहाने से अपनी बाइक पर बैठा लिया। युवक को शहर से दूर एक सुनसान जगह ले जाकर एक कमरे में बंद कर दिया गया।

पीड़ित के अनुसार कमरे में आरोपी ने पहले उसकी पिटाई की और विरोध करने पर धमकाया। इसके बाद उसने युवक के साथ जबरदस्ती अप्राकृतिक कृत्य किया और पूरी घटना का वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। बाद में उसने यह वीडियो परिजनों को भेजकर डेढ़ लाख रुपये की फिरौती मांगनी शुरू कर दी। आरोपी बार-बार धमकी देता रहा कि रकम न देने पर वीडियो सोशल मीडिया पर फैला देगा।

काफी समय बाद एक मौका पाकर पीड़ित कमरे से भाग निकला और अपने घर लौटकर परिवार को पूरी बात बताई। स्थानीय पुलिस ने मामला गंभीर देखकर जीरो एफआईआर दर्ज की और केस रायपुर के विधानसभा थाना भेजा। तकनीकी जांच और मोबाइल ट्रैकिंग के जरिए पुलिस ने आरोपी गोविंदा धृतलहरे को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ अपहरण, अवैध रूप से बंधक बनाना, मारपीट, अप्राकृतिक कृत्य, धमकी और आईटी एक्ट के तहत अश्लील सामग्री प्रसारित करने जैसे कई संगीन अपराध दर्ज किए गए हैं।

जांच अधिकारी अब यह भी पता लगा रहे हैं कि क्या आरोपी पहले भी इसी तरह की हरकतों में शामिल रहा है और क्या उसके साथ कोई अन्य व्यक्ति भी इस अपराध में सहभागी था। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है।

Read More : CG Naxal Surrender: SP की हत्या की साजिश में शामिल महिला नक्सली समेत गढ़चिरौली-कांकेर के 15 माओवादियों ने डाले हथियार


Related Articles