दुर्ग जिले के कुम्हारी थाना अंतर्गत ग्राम परसदा स्थित कैवल्य धाम के पीछे खेत में अज्ञात महिला का शव मिला है। खेत में शव मिलने की सूचना पर कुम्हारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, मृत महिला की उम्र करीब 40 से 45 साल बताई जा रही है। शव की हालत देखकर पुलिस ने आशंका जताई है कि महिला की मौत करीब एक हफ्ते पहले हुई होगी। शव खेत में झाड़ियों के बीच पड़ा था, जिससे बदबू फैल रही थी। इसी वजह से आसपास के लोगों को इसकी जानकारी हुई।
शव की नहीं हुई शिनाख्त
कुम्हारी थाना टीआई ने बताया कि मृतिका की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। महिला के पास से कोई पहचान संबंधी दस्तावेज भी नहीं मिले हैं। सूचना मिलने पर फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है, ताकि मौत के कारणों की बारीकी से जांच की जा सके।
पुलिस ने घटनास्थल पर पंचनामा कार्रवाई की और आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्च्युरी भेजा जा रहा है। साथ ही आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाली जा रही है, ताकि मृत महिला की पहचान की जा सके। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है।

